Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

वाइल्डवुड वारियर्स और हीम्स हॉक्स टी20 टूर्नामेंट के फाइनल में

पंचकूला, 22 फरवरी (हप्र) वाइल्डवुड वारियर्स और हीम्स हॉक्स यूटी क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित चंद्रशेखर आजाद टी20 टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे। दोनों टीमें रविवार को पंचकूला के सेक्टर 3 स्थित ताऊ देवी लाल स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। इस अवसर...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

पंचकूला, 22 फरवरी (हप्र)

वाइल्डवुड वारियर्स और हीम्स हॉक्स यूटी क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित चंद्रशेखर आजाद टी20 टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे। दोनों टीमें रविवार को पंचकूला के सेक्टर 3 स्थित ताऊ देवी लाल स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय होंगे। वे फाइनल के विजेताओं और उपविजेताओं को सम्मानित करेंगें।

Advertisement

इससे पूर्व, वाइल्डवुड वारियर्स ने तलानोआ टाइगर्स पर रोमांचक पांच विकेट से जीत हासिल की। पहले फील्डिंग का फैसला करने के बाद वारियर्स ने अनुशासित गेंदबाजी करते हुए तलानोआ टाइगर्स को 181/8 पर रोक दिया। तलानोआ टाइगर्स ने 6/2 के साथ खराब शुरुआत की, लेकिन मिडिल आर्डर ने पारी को संभाला। कप्तान राज अंगद बावा (37), प्रशांत अहलावत (33), अक्षित राणा (30) और नाबाद करण सिंह (30) ने महत्वपूर्ण रन बनाए। हालांकि, रमन बिश्नोई (3/22), नील धालीवाल (2/36) और चिरागवीर ढींडसा (2/36) की अगुआई में वॉरियर्स के गेंदबाजी आक्रमण ने टाइगर्स को बड़ा स्कोर बनाने से रोका ।

जवाब में वॉरियर्स ने 19 ओवर में 182 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया। 53/2 पर शुरुआती झटके के बावजूद,आरुष भंडारी और कुणाल महाजन के बीच 90 रन की साझेदारी ने पारी को संभाला। भंडारी ने 47 गेंदों पर 57 रन की शानदार पारी खेली, लेकिन आखिरकार 143/3 के स्कोर पर देवांग कौशिक ने उन्हें आउट कर दिया। खेल ने नाटकीय मोड़ तब लिया जब तरनप्रीत सिंह ने निपुण शारदा (7) को आउट किया और कप्तान गुरिंदर सिंह (6) को रन आउट कर वॉरियर्स को 166/5 पर संघर्षरत किया । ऑलराउंडर पारस (14) ने सेट बल्लेबाज़ कुणाल महाजन के साथ मिलकर टीम को जीत दिलाई। महाजन को 42 गेंदों पर 71 रनों की शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया, जिसमें छह चौके और तीन छक्के शामिल थे।

दिन के दूसरे मैच में, हीम्स हॉक्स ने सिटी चैलेंजर्स पर आठ विकेट से जीत दर्ज की। चैलेंजर्स ने पहले बल्लेबाजी करने का विकल्प चुना और 20 ओवरों में 179/9 का कॉम्पिटिटिव स्कोर बनाया, जिसे संयम सैनी ने 33 गेंदों पर छह चौकों और तीन छक्कों की मदद से 57 रन की विस्फोटक पारी की बदौलत हासिल किया। अमृत लुबाना ने 34 रन जोड़े। निखिल शर्मा (2/30), गौरव गंभीर (2/37) और शिवम भांबरी (2/45) ने दो-दो विकेट लिए ।

180 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए हॉक्स को पहले ओवर में नेहल पजनी (6) के आउट होने से शुरुआती झटका लगा। हालांकि, कप्तान शिवम भांबरी और गुरताज सिंह के बीच 138 रनों की शानदार साझेदारी ने मैच को उनके पक्ष में मोड़ दिया। गुरताज सिंह ने आउट होने से पहले 40 गेंदों पर 69 रनों की शानदार पारी खेली, जबकि भांबरी ने 61 गेंदों पर नौ चौकों और छह छक्कों की मदद से नाबाद 93 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई।

शनिवार को मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा और सतनाम सिंह संधू, जतिंदरपाल मल्होत्रा, भाजपा अध्यक्ष, संजय टंडन अध्यक्ष, यूटी क्रिकेट एसोसिएशन, डॉ. रूपेश सिंह, चेयरमैन टूर्नामेंट, रविन्द्र सिंह बिल्ला, डेनियल बनर्जी व अन्य की मौजूदगी में उत्कृष्ट खिलाड़ियों को सम्मानित किया।

Advertisement
×