ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

जब रोबोट करेंगे सर्जरी, डॉक्टर देंगे निर्देश !

चंडीगढ़, 7 मार्च (ट्रिन्यू) Robotic Surgery  क्या आपने कभी सोचा है कि रोबोट भी सर्जरी कर सकते हैं? ईएनटी (कान, नाक और गले) सर्जरी के क्षेत्र में विज्ञान ने एक नई क्रांति ला दी है और अब फोर्टिस अस्पताल, मोहाली...
Advertisement

चंडीगढ़, 7 मार्च (ट्रिन्यू)

Robotic Surgery  क्या आपने कभी सोचा है कि रोबोट भी सर्जरी कर सकते हैं? ईएनटी (कान, नाक और गले) सर्जरी के क्षेत्र में विज्ञान ने एक नई क्रांति ला दी है और अब फोर्टिस अस्पताल, मोहाली 8-9 मार्च को ईएनटी सर्जिकल कॉन्क्लेव 2025 के जरिए इस अत्याधुनिक तकनीक को दुनिया के सामने पेश करने जा रहा है।

Advertisement

इस कॉन्क्लेव की पहल फोर्टिस मोहाली के ईएनटी विभाग के डायरेक्टर एवं हेड डॉ. अशोक गुप्ता ने की है, जिसमें देशभर से 200 से अधिक ओटोलरिंगोलॉजिस्ट, सीनियर व जूनियर डॉक्टर भाग लेंगे। पंजाब मेडिकल काउंसिल और ऑल इंडिया राइनोलॉजी सोसायटी के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य रोबोटिक सर्जरी और आधुनिक ईएनटी उपचार तकनीकों पर गहन चर्चा करना है।

क्या खास होगा कॉन्क्लेव में?

लाइव सर्जरी डेमोंस्ट्रेशन – मरीजों की आंखों के सामने रोबोट्स करेंगे जटिल सर्जरी

विशेषज्ञों से मास्टरक्लास – देश के टॉप डॉक्टर साझा करेंगे अपने अनुभव

पैनल डिस्कशन और केस स्टडीज – नई तकनीकों और जटिल मामलों पर चर्चा

पोस्टर प्रेजेंटेशन और क्विज – युवा डॉक्टरों को मिलेगा सीखने और निखरने का मौका

कौन होंगे खास मेहमान?

कॉन्क्लेव में पंजाब के कैबिनेट मंत्री और आम आदमी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष अमन अरोड़ा मुख्य अतिथि होंगे। वहीं, पद्मश्री प्रो. (डॉ.) जेएम हंस, डॉ. केआर मेघनाध, डॉ. रजनीगंध एमजी, डॉ. मोहनीश ग्रोवर, डॉ. गौरव गुप्ता और डॉ. अनुरागिनी गुप्ता ऑपरेटिंग फैकल्टी के रूप में उपस्थित रहेंगे। डॉ. अशोक गुप्ता के नेतृत्व में डॉ. अनुरागिनी गुप्ता, डॉ. नेहा शर्मा और डॉ. ऋषभ कुमार इस सम्मेलन को सफल बनाने के लिए तैयार हैं। यह कॉन्क्लेव डॉक्टरों और विशेषज्ञों को रोबोटिक सर्जरी में दक्षता हासिल करने और नई तकनीकों को अपनाने के लिए प्रेरित करेगा।

 

Advertisement
Tags :
Robotic Surgery