Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

हुनर को मिला मंच तो नये फलक तक पहुंची बात

दो दिवसीय ‘द ट्रिब्यून मॉडल युनाइटेड नेशंस (एमयूएन) 2024’ संपन्न

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
चंडीगढ़ के द ट्रिब्यून स्कूल में रविवार को ट्रिब्यून मॉडल युनाइटेड नेशंस (एमयूएन) 2024 में प्रतिभागियों को सम्मािनत करते मुख्य अतिथि जस्िटस अरुणवीर वशिष्ठ (बाएं) एवं पुरस्कृत विद्यार्थियों के साथ मुख्य अतिथि। साथ हैं स्कूल की प्रिंसिपल रानी पोद्दार एवं अन्य। - नितिन मित्तल
Advertisement

चंडीगढ़, 17 नवंबर (ट्रिन्यू)

हुनर को जब मंच मिलता है तो बात नये फलक तक पहुंचती ही है। ऐसा ही नजारा दिखा दो दिवसीय ‘द ट्रिब्यून मॉडल युनाइटेड नेशंस (एमयूएन) 2024’ कार्यक्रम में। कार्यक्रम का समापन रविवार को द ट्रिब्यून स्कूल, सेक्टर 29 में हुआ। चितकारा यूनिवर्सिटी द्वारा प्रायोजित और ग्रिड एडवरटाइजिंग द्वारा पावर्ड इस कार्यक्रम में अनेक विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने देश-विदेश के विविध मुद्दों पर बेबाकी से राय रखी।

Advertisement

Advertisement

दो दिवसीय कार्यक्रम में विभिन्न कमेटियों के जरिये ब्रेन स्टाॅर्मिंग सत्र हुए। यूएनजीए कार्यक्रम में, सेक्टर 32 स्थित सौपिन स्कूल के संयम गोस्वामी (इस्राइल-2) को सर्वश्रेष्ठ प्रतिनिधि चुना गया, जबकि सेक्टर 36 स्थित गुरु नानक पब्लिक स्कूल के मिथिलेश कत्याल (स्पेन-1) को बेस्ट डेलिगेट चुना गया। गुरु नानक पब्लिक स्कूल के पृथ्वी राज (जापान) स्पेशल मेंशन रहे। सहजप्रीत और प्रांजल क्रमशः कार्यकारी 1 और कार्यकारी 2 के रूप में शामिल रहे। एचआरसी में पटियाला के वाईपीएस के तहजीब चीमा (दक्षिण अफ्रीका) ने बेस्ट डेलिगेट सम्मान जीता, जबकि सेक्टर 29 के द ट्रिब्यून स्कूल के प्रभनूर सिंह (ब्राजील) का बेहतरीन प्रदर्शन रहा। सेंट जोसेफ स्कूल, सेक्टर 44 के शौर्य (यूके) और तन्वी (ऑस्ट्रेलिया-2) को विशेष सम्मान मिला। किमरीत और तपन क्रमशः कार्यकारी 1 और कार्यकारी 2 के रूप में शामिल रहे। हंसराज पब्लिक स्कूल, पंचकूला के अराध्य गुप्ता (चीन) ने यूएनएससी के सर्वश्रेष्ठ प्रतिनिधि कार्यक्रम का पुरस्कार जीता, जिसमें दक्षिण चीन सागर में विवाद और इसके निहितार्थों पर विचार-विमर्श किया गया। कार्यकारी-1 से गुरु नानक पब्लिक स्कूल के यशवीर सिंह (माल्टा-1)हाई कमेंडेशन रहे, और मोती राम आर्य स्कूल, सेक्टर 27 के नीव पुरी (यूएसए) को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। माइंड ट्री स्कूल, खरड़ की हर्षलीन कौर (फिलीपींस) का विशेष उल्लेख हुआ। अभिजय और दक्ष क्रमशः कार्यकारी 1 और कार्यकारी 2 के रूप में शामिल रहे। डीएवी स्कूल के पीयूष मित्तल (नरेंद्र मोदी) ने लोकसभा समिति के सर्वश्रेष्ठ प्रतिनिधि कार्यक्रम का पुरस्कार जीता, जिसमें वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 और मौजूदा कानून पर इसके निहितार्थों पर चर्चा हुई। सेक्टर 14 स्थित अंकुर स्कूल के सामान्य सील (अमित शाह) ने इस कार्यक्रम में सर्वोच्च सम्मान प्राप्त किया, जबकि ट्रिब्यून स्कूल के मणि मिश्रा (किरन रिजिजू) को विशेष सम्मान मिला। समबीर एग्जीक्यूटिव-1 के रूप में शामिल थे।

सेक्टर 25 स्थित चितकारा इंटरनेशनल स्कूल के रिशांत को अंतर्राष्ट्रीय प्रेस में सर्वश्रेष्ठ पत्रकार चुना गया। इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण पत्रकारिता और फोटोग्राफी रहा। आयुष्मान एग्जीक्यूटिव-1 रहे। पटियाला स्थित वाईपीएस की नायसा को विशेष सम्मान मिला। सेक्टर 29 स्थित ट्रिब्यून स्कूल में समापन समारोह के दौरान जस्टिस अरुणवीर वशिष्ठ ने अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में विजेताओं को पुरस्कृत किया। भाग लेने वाले विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए जस्टिस वशिष्ठ ने उन्हें बेहतर व्यक्तित्व विकसित करने के लिए कड़ी मेहनत करने को कहा। उन्हें भविष्य का नेता बताते हुए जस्टिस वशिष्ठ ने देश के लिए महान व्यक्तित्व बनने के लिए नेक मार्ग अपनाने की सलाह भी दी। इससे पहले स्कूल की प्रिंसिपल रानी पोद्दार ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। इस दौरान चितकारा यूनिवर्सिटी की प्रो चांसलर डॉ. मधु चितकारा और ग्रिड की निदेशक आरती सूद ने भी छात्रों को बधाई दी।

Advertisement
×