प्रतिभा को मंच मिला तो सपनों के फलक पर लहराया परचम
हर प्रतिभागी ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया... जिस देश का प्रतिनिधित्व मिला, वहां की बात को तर्कों के साथ रखा। इन राजनयिकों, नेताओं के बीच से ‘सर्वश्रेष्ठ का चयन’ करना एकबारगी निर्णायक मंडल के लिए भी मुश्किल हो गया। आखिरकार मंच पर अपनी प्रतिभा का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वालों को लगा मानो सपनों के फलक पर सच का परचम लहरा दिया। जो पुरस्कृत श्रेणी में नहीं आ सके, उन्हें भी बहुत कुछ सीखने को मिला। हम बात कर रहे हैं सेक्टर-29 स्थित द ट्रिब्यून स्कूल में आयोजित दो दिवसीय ‘द ट्रिब्यून मॉडल युनाइटेड नेशंस (एमयूएन)’ के समापन समारोह का। रविवार शाम कार्यक्रम में प्रतिभागी ट्राईसिटी के अनेक स्कूलों के बच्चों में सर्वोत्तम प्रस्तुति देने वालों को पुरस्कृत किया गया। द ट्रिब्यून की प्रधान संपादक ज्योति मल्होत्रा, द ट्रिब्यून के महाप्रबंधक अमित शर्मा, पंजाब विश्वविद्यालय के विधि विभाग की अध्यक्ष डॉ. वंदना अजय कुमार और द ट्रिब्यून स्कूल की प्रधानाचार्या रानी पोद्दार ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। चितकारा विश्वविद्यालय द्वारा प्रायोजित और ग्रिड एडवरटाइजिंग द्वारा संचालित इस दो दिवसीय द ट्रिब्यून एमयूएन समारोह के समापन पर जिन विद्यार्थियों को विभिन्न श्रेणियों के तहत विजेता घोषित किया गया उनमें यूएनजीए के तहत कार्यकारी बोर्ड 1 व 2 के सहजप्रीत सिंह और तपन भारद्वाज शामिल रहे। इनके अलावा हंसराज पब्लिक स्कूल, पंचकूला के धैर्य गुप्ता, चितकारा इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर 25 की गुरबाई बोपाराय, सेंट ऐनी स्कूल, सेक्टर-32 के कैविश शर्मा, आशियाना पब्लिक स्कूल, सेक्टर-46 की कायरा अरोड़ा, सेंट स्टीफंस स्कूल, सेक्टर-45 के अक्षांश ठाकुर, द ट्रिब्यून स्कूल, सेक्टर-29 की मोनिशा, चितकारा इंटरनेशनल स्कूल के हरलिव कौड़ा, आशियाना पब्लिक स्कूल की शरण्या पाठक शामिल रहे। यूएनएचआरसी समिति में कार्यकारी सदस्य अरहंत महाजन (अध्यक्ष) और हेमंक्ष गुप्ता (उपाध्यक्ष) के अलावा रेयान इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर-49 के राघव शर्मा, ब्लॉसम्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पटियाला के सुखमन वासाती, यादवेंद्र पब्लिक स्कूल, मोहाली के ऐशनी सिंह, हंसराज पब्लिक स्कूल, पंचकूला के दक्षेश, सेंट कबीर, सेक्टर 26 के अयान गर्ग, द ट्रिब्यून स्कूल की मिष्टी मनचंदा, को चयनित किया गया। यूएनएससी (समिति 3) के कार्यकारी बोर्ड में अभिजय नागल शामिल रहे। इसमें हंसराज पब्लिक स्कूल, पंचकूला की आराध्या गुप्ता, के अलावा गुरु नानक पब्लिक स्कूल, सेक्टर-36 के वशवीर, अभिरूप पुरस्कृत हुए। इनके अलावा सेंट जोसेफ सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेक्टर-44 के जयवर्धन, बीवीसी के अर्नव पुरा, दिल्ली पब्लिक स्कूल, सेक्टर-40 के कबीर सिंह, द ट्रिब्यून स्कूल के ध्रुव गर्ग, सेंट जोसेफ स्कूल की तन्वी, समरबीर कंबोज की कार्यकारी समिति वाली एआईपीपीएम समिति (4) ने हंसराज पब्लिक स्कूल, पंचकूला के हिमाक्ष चौधरी (रिचर्ड वी) को सर्वश्रेष्ठ प्रतिनिधि चुना गया। इनके अलावा गुरुकुल ग्लोबल स्कूल के अर्नव गुप्ता, माउंट कार्मेल स्कूल के देवांश शर्मा, गुरु नानक पब्लिक स्कूल की फलक शेखू, गुरुकुल ग्लोबल स्कूल के नाभिज कौड़ा का विशेष उल्लेख किया गया। आयुष्मान मोंगा की कार्यकारी समिति (4) के तहत हंसराज पब्लिक स्कूल के परमवीर को सर्वश्रेष्ठ पत्रकार के लिए चयनित किया गया। इनके अलावा सेंट सोल्जर स्कूल, पंचकूला की निधानी, गुरु नानक पब्लिक स्कूल की मिथिलेश को सर्वश्रेष्ठ फोटो पत्रकार और ट्रिब्यून स्कूल की प्रेरणा को विशेष उल्लेख के तहत चयनित किया गया।
