Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

क्या करें दुकानदार... टूटी सड़कें, खाली प्लॉटों में गंदगी, स्ट्रीट लाइटें रहती हैं बंद

एशिया की सबसे बड़ी मोटर मार्केट में सुविधाओं का अभाव
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
मनीमाजरा की मोटर मार्केट की टूटी सड़कें (इनसेट) और मार्केट में लगे गंदगी के ढेर। - हप्र
Advertisement

एस. अग्निहोत्री/हप्र

मनीमाजरा, 10 नवंबर

Advertisement

एशिया की सबसे बड़ी मोटर मार्केट के रूप में जानी जाने वाली मनीमाजरा की मोटर मार्केट इन दिनों अपनी बुनियादी समस्याओं के कारण परेशान है। यहां के दुकानदारों और मैकेनिकों का कहना है कि इस विशाल और महत्वपूर्ण व्यापारिक केंद्र में आवश्यक सुविधाओं का घोर अभाव व्यापार को प्रभावित कर रहा है, साथ ही यहां आने वाले ग्राहकों को भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

मोटर मार्केट के व्यापारी एक स्वर में प्रशासन से यह अपील कर रहे हैं कि यहां सुविधाओं के सुधार के लिए शीघ्र कदम उठाए जाएं। उनका कहना है कि यह मार्केट न केवल मनीमाजरा बल्कि आसपास के क्षेत्रों के लिए एक महत्वपूर्ण व्यापारिक केंद्र है और इसे एशिया की सबसे बड़ी मोटर मार्केट होने के नाते बेहतर सुविधाएं प्रदान की जानी चाहिए। यदि यहां की बुनियादी समस्याओं का समाधान नहीं किया गया, तो न केवल व्यापारियों को बल्कि यहां आने वाले ग्राहकों को भी भविष्य में कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा।

पानी की निकासी भी नहीं हाेती

समाजसेवी रामेश्वर गिरी ने कहा कि मार्केट की सड़कों और गलियों का सही तरीके से निर्माण न होने के कारण बरसात के मौसम में जलभराव की समस्या उत्पन्न हो जाती है। पानी का निकासी न होने से सड़कों पर पानी भर जाता है, जिससे वाहन चालकों को कठिनाई होती है और हादसों का खतरा भी बढ़ जाता है। उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया कि सड़कों के सुधार और जल निकासी व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए ताकि लोगों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े।

स्ट्रीट लाइटों की कमी से अंधेरा

कांग्रेस के ब्लॉक प्रधान मतलूब खान ने कहा कि मोटर मार्केट में स्ट्रीट लाइटों की स्थिति बहुत खराब है। अधिकांश स्ट्रीट लाइटें कई सालों से खराब पड़ी हैं, जिससे रात के समय व्यापारियों और ग्राहकों को अंधेरे में गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ता है। समस्या के निदान के लिए कई बार प्रशासन से अनुरोध किया, लेकिन सुनवाई नहीं हुई।

ग्राहक होते हैं परेशान

मोटर मार्केट के दुकानदार चमन लाल अग्रवाल ने कहा कि मनीमाजरा की मोटर मार्केट की सड़कों का हाल बहुत ही खराब है। इन सड़कों में गहरे गड्ढे पड़े हुए हैं, जो न केवल दुकानदारों के लिए बल्कि ग्राहकों के लिए भी समस्या का कारण बन रहे हैं। बरसात के मौसम में इन गड्ढों में पानी भर जाता है, जिससे न केवल वाहन चालकों को कठिनाई होती है, बल्कि स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं भी उत्पन्न हो सकती हैं। उन्होंने प्रशासन से इन सड़कों की मरम्मत और सुधार की अपील की है। उन्होंने कहा कि प्रशासन को

जल्द ही मोटर मार्केट की समस्याओं का समाधान कर लोगों को राहत देनी चाहिए।

छवि हो रही खराब

मनीमाजरा व्यापार मंडल के अध्यक्ष मलकीत सिंह ने बताया कि एशिया की सबसे बड़ी मोटर मार्केट होने के बावजूद यहां सुविधाओं का घोर अभाव है। खाली प्लॉटों की सफाई न होने के कारण इन जगहों पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है, जिससे पूरे इलाके की छवि पर नकारात्मक असर पड़ता है।

Advertisement
×