Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

अदाकारा यास्मीन ने क्या कहा मायानगरी के प्रलोभन के बारे में...

चंडीगढ़, 2 फरवरी (ट्रिन्यू) अदाकारा और मॉडल यास्मीन ने मायानगरी यानी फिल्म जगत में दिए जाने वाले प्रलोभन के बारे में क्या कहा? पेज थ्री पार्टियों के बारे में भी उन्होंने राय जाहिर की, साथ ही बताया कि कैसे एक...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

चंडीगढ़, 2 फरवरी (ट्रिन्यू)

अदाकारा और मॉडल यास्मीन ने मायानगरी यानी फिल्म जगत में दिए जाने वाले प्रलोभन के बारे में क्या कहा? पेज थ्री पार्टियों के बारे में भी उन्होंने राय जाहिर की, साथ ही बताया कि कैसे एक मिडल क्लास फैमिली की लड़की पॉलीवुड से होते हुए बॉलीवुड में कदम रख रही हैं। कई सीरियल्स, वेब सीरीज और थियेटर कर चुकीं यास्मीन ने इस बात का भी खुलासा किया कि क्यों चुनौतियों के बावजूद उन्हें थियेटर पसंद है। यास्मीन ने यह भी बताया कि कैसे रील लाइफ में दिए गए नामों से कलाकार का जुड़ाव हो जाता है और क्यों कभी-कभी किसी रोल के लिए घरवालों से रायशुमारी करनी पड़ती है। उन्होंने यह भी बताया कि चंडीगढ़ के बारे में अन्य शहरों की क्या राय है।

Advertisement

इन सब बातों का खुलासा किया मॉडल और एक्ट्रेस यास्मीन ने अपनी बातचीत में दैनिक ट्रिब्यून के उप समाचार संपादक केवल तिवारी के साथ ...

https://www.youtube.com/@dainiktribunec

पूरा इंटरव्यू देखें

‘फिटनेस मंत्र’ के तहत पूरा इंटरव्यू देखने के लिए यहां दिए गए ‘क्यूआर कोड’ को स्कैन करें या लिंक (www.youtube.com/@dainiktribunechd) अपने ब्राउजर में डालकर ओपन करें। आप दैनिक ट्रिब्यून के ‘एक्स’ हैंडल @DainikTribune एवं

फेसबुक पेज www.facebook.com/dainiktribunechd पर जाकर भी इस विशेष इंटरव्यू को सुन सकते हैं।

Advertisement
×