ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Weight Loss Competition : चंडीगढ़ प्रेस क्लब में वजन घटाने की प्रतियोगिता, प्रभात कटियार और निधि वाही ने मारी बाजी

यह कार्यक्रम एसएस फिटनेस क्लब द्वारा प्रायोजित था
Advertisement

Weight Loss Competition : चंडीगढ़ प्रेस क्लब में फिटनेस को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित वजन घटाने की प्रतियोगिता में क्लब सदस्यों और उनके परिजनों ने भाग लिया। कुल 120 प्रतिभागियों की भागीदारी वाली इस प्रतियोगिता में पुरुष और महिला दोनों वर्गों में जोरदार मुकाबला देखने को मिला।

पुरुष वर्ग में प्रभात कटियार ने 18.580 किलोग्राम वजन कम कर प्रतियोगिता का शीर्ष स्थान अपने नाम किया। मनसा राम रावत ने 12.880 किलोग्राम वजन घटाकर दूसरा और राजिंदर शर्मा ने 11.070 किलोग्राम वजन कम कर तीसरा स्थान हासिल किया। अन्य उल्लेखनीय प्रतिभागियों में आतिश गुप्ता (8.380 किग्रा), नितिन शर्मा (6.730 किग्रा), अजय जालंधरी और अब्राहम (6.700 किग्रा) शामिल रहे। क्लब अध्यक्ष सौरभ दुग्गल ने भी 13.780 किलोग्राम वजन घटाया, लेकिन पद की मर्यादा के चलते प्रतियोगिता में शामिल नहीं हुए।

Advertisement

महिला वर्ग में निधि वाही ने 7.300 किलोग्राम वजन कम कर पहला स्थान प्राप्त किया। निताशा शर्मा (5.860 किग्रा) और वंदना ढल (5.340 किग्रा) क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहीं। सरला रावत ने 4.680 किग्रा और सतिंदर कौर ने 4.510 किग्रा वजन कम कर चौथे और पांचवें स्थान पर जगह बनाई।

प्रतियोगिता में 2 किलोग्राम या उससे अधिक वजन घटाने वाले सभी प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन चंडीगढ़ प्रेस क्लब द्वारा किया गया था और यह एसएस फिटनेस क्लब के सौजन्य से प्रायोजित था।

Advertisement
Tags :
Chandigarh Press ClubDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune Latest NewsDainik Tribune newslatest newsWeight Loss Competitionदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूजहिंदी समाचार