मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Wedding Violence शादी में बवाल, युवक पर चाकू से वार

गांव नयाशहर बडाला में 27 नवंबर की रात हुए एक विवाह समारोह में मामूली कहासुनी ने देखते ही देखते गंभीर हिंसा का रूप ले लिया। इस झगड़े में गुरवीर सिंह निवासी घटौर, हाल निवासी नयाशहर बडाला, और उसका दोस्त विपिन...
Advertisement

गांव नयाशहर बडाला में 27 नवंबर की रात हुए एक विवाह समारोह में मामूली कहासुनी ने देखते ही देखते गंभीर हिंसा का रूप ले लिया। इस झगड़े में गुरवीर सिंह निवासी घटौर, हाल निवासी नयाशहर बडाला, और उसका दोस्त विपिन निवासी बलौंगी गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने पीड़ितों के बयान पर अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

गुरवीर ने बताया कि वह अपने दोस्त हरस बाजवा के विवाह में शामिल होने आया था। रात करीब साढ़े 11 बजे वह और विपिन समारोह से लौट रहे थे कि वहां मौजूद एक युवक से विपिन का कंधा अनजाने में टकरा गया। मामूली घटना पर शुरू हुई बहस बढ़ी तो उक्त युवक ने अपने करीब पंद्रह से बीस साथियों को बुलाकर दोनों पर हमला कर दिया।

Advertisement

हमलावरों ने गुरवीर और विपिन के सिर पर कुर्सियां मारीं। इसी दौरान पीछे से आए एक युवक ने गुरवीर की पीठ में चाकू घोंप दिया। दोनों युवक लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े। शोर मचते ही आरोपी हथियारों सहित फरार हो गए।

घायल गुरवीर और विपिन को उनके मित्र अंश और साहिब तुरंत सिविल अस्पताल फेज 6 मोहाली लेकर पहुंचे। गुरवीर की हालत गंभीर होने के कारण वह बार-बार बेहोश हो रहा था, जिससे पुलिस उसी दिन बयान दर्ज नहीं कर सकी। डॉक्टर की ‘फिट’ रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस ने विस्तृत बयान दर्ज किया।

गुरवीर की एमएलआर में चाकू से लगी चोट की पुष्टि हुई है। पुलिस ने बीएनएस की धाराओं 115(2), 118(1), 190 और 191(3) के तहत केस दर्ज कर जांच तेज कर दी है। आरोपी युवकों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

 

Advertisement
Tags :
Mohali CrimeWedding Clashमोहाली घटनाविवाह विवाद
Show comments