ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Weather Update: चंडीगढ़ व हरियाणा-पंजाब के कई जिलों में झमाझम बारिश, जलजमाव से जनजीवन अस्त व्यस्त

Weather update: हरियाणा और पंजाब के कई जिलों में सोमवार सुबह से ही तेज बारिश हो रही है। राजधानी चंडीगढ़ समेत पंचकूला में सुबह से ही झमाझम बारिश ने जनजीवन को प्रभावित कर दिया है। जगह-जगह जलभराव की स्थिति बन...
सांकेतिक फाइल फोटो।
Advertisement

Weather update: हरियाणा और पंजाब के कई जिलों में सोमवार सुबह से ही तेज बारिश हो रही है। राजधानी चंडीगढ़ समेत पंचकूला में सुबह से ही झमाझम बारिश ने जनजीवन को प्रभावित कर दिया है। जगह-जगह जलभराव की स्थिति बन गई है। मौसम विभाग ने आज के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग के मुताबिक यमुनानगर, अंबाला, पंचकूला, करनाल, कुरुक्षेत्र और कैथल में आज हल्की से मध्यम बारिश के साथ गरज-चमक और तेज हवाओं का दौर रह सकता है। कुछ स्थानों पर तेज बारिश भी हो सकती है।

Advertisement

सुबह 10:30 बजे तक जारी अलर्ट के अनुसार, इंद्री, रादौर, नीलोखेड़ी, थानेसर, गुहला, पिहोवा, शाहाबाद, अंबाला, कालका, बराड़ा, जगाधरी, छछरौली, नारायणगढ़ और पंचकूला में गरज-चमक के साथ बारिश और 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है।

कई जिलों में आसमान में बादल छाए हुए हैं और रुक-रुक कर बूंदाबांदी जारी है। मौसम विभाग के अनुसार, आगामी तीन दिनों यानी 22, 23 और 24 जुलाई तक बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। कुछ इलाकों में हल्की बारिश तो कुछ स्थानों पर मध्यम से तेज बारिश के आसार हैं।

हिमाचल में 'ऑरेंज अलर्ट'

हिमाचल प्रदेश के दो से सात जिलों के कुछ इलाकों में 21 से 23 जुलाई तक भारी बारिश के अनुमान के मद्देनजर स्थानीय मौसम विज्ञान केंद्र ने  ‘ऑरेंज अलर्ट' जारी किया। मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी, सोलन और सिरमौर जिलों के कुछ स्थानों पर भारी बारिश, गरज और बिजली गिरने की आशंका है।

 

Advertisement
Tags :
Chandigarh WeatherHaryana WeatherHindi NewsMonsoon UpdatePunjab weatherWeather Updateचंडीगढ़ मौसमपंजाब मौसममानसून अपडेटमौसम अपडेटहरियाणा मौसमहिंदी समाचार

Related News