Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Weather Update:चंडीगढ़, हरियाणा व पंजाब में  बादलों का डेरा, कई इलाकों में रुक-रुक कर बारिश

Weather Update: पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में सोमवार सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं। चंडीगढ़ में सुबह से रुक-रुक कर बूंदाबांदी जारी है, जिससे मौसम सुहावना हो गया है। वहीं, मोहाली, पंचकूला और अंबाला सहित आसपास के...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
अमृतसर के भगतांवाला अनाज मंडी में बारिश के पानी से भरी फसल से धान ले जाते मजदूर। ट्रिब्यून फोटो: विशाल कुमार
Advertisement

Weather Update: पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में सोमवार सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं। चंडीगढ़ में सुबह से रुक-रुक कर बूंदाबांदी जारी है, जिससे मौसम सुहावना हो गया है। वहीं, मोहाली, पंचकूला और अंबाला सहित आसपास के इलाकों में भी हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, हरियाणा के हिसार, फतेहाबाद, करनाल, कुरुक्षेत्र, जींद, कैथल, सिरसा, यमुनानगर, अंबाला और पंचकूला जिलों में अगले कुछ घंटों में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली तथा अचानक तेज हवाओं (30-40 किमी प्रति घंटा) के साथ मध्यम वर्षा की संभावना जताई गई है।

Advertisement

Advertisement

बारिश के कारण इन इलाकों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है और मौसम में ठंडक बढ़ गई है। वहीं, किसानों और आम लोगों ने राहत की सांस ली है, क्योंकि लगातार चल रही उमस और गर्मी से अब राहत मिलने लगी है।

मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि यह वर्षा पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव और नमी भरी हवाओं के कारण हो रही है। आने वाले दो दिनों तक प्रदेश के कुछ हिस्सों में छिटपुट बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है।

तेज हवाओं के साथ बारिश, मंडियों में भीगा धान

पंजाब में रविवार की सुबह भी बारिश हुई। इसके कारण कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश होने से जनजीवन प्रभावित हुआ। अचानक हुई वर्षा के कारण मंडियों में बिकने के लिए लाई गई धान की फसल भीग गई, जिससे किसानों को नुकसान की आशंका है। किसानों का कहना है कि बारिश से धान की कटाई पर भी असर पड़ा है। जिन इलाकों में फसल तैयार थी, वहां खेतों में पानी भर गया है और कटाई का कार्य रोकना पड़ा है। कई मंडियों में फसल भीगने के कारण अनाज की गुणवत्ता पर असर पड़ सकता है।

दिल्ली-एनसीआर में भी बदला मौसम

दिल्ली एनसीआर के कई हिस्सों में सोमवार की सुबह हुई बारिश से पिछले कई दिन से बनी गर्मी और उमस की स्थिति से राहत मिली। राष्ट्रीय राजधानी में सितंबर में और अक्टूबर की शुरुआत में असामान्य रूप से उच्च तापमान दर्ज किया गया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली में न्यूनतम तापमान 20.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जो मौसम के औसत से दो डिग्री कम है। रविवार को अधिकतम तापमान 34.1 डिग्री सेल्सियस रहा।

शहर के कई केन्द्रों पर बारिश दर्ज की गई। आईएमडी के आंकड़ों के अनुसार, शहर की आधार वेधशाला, सफदरजंग में सुबह आठ बजकर 30 मिनट तक 10.3 मिलीमीटर (मिमी) बारिश दर्ज की गई, जबकि इसी अवधि के दौरान लोधी रोड में 13.2 मिमी, पालम में 4.6 मिमी, रिज में 8.2 मिमी और आयानगर में 5.4 मिमी बारिश हुई। मौसम विभाग ने दिन में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना जताई है। विभाग ने दिन भर और शाम तक गरज, बिजली और तेज हवाओं (30-40 किलोमीटर प्रति घण्टे) के साथ हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान लगाया है।

राजस्थान में अनेक जगह भारी बारिश

एक नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से राजस्थान में बारिश का नया दौर शुरू हो गया है और बीते चौबीस घंटे में अनेक जगह भारी बारिश हुई। मौसम विभाग ने सोमवार को भी अनेक जगह भारी बारिश व ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है। इसके अनुसार, एक नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से सोमवार सुबह तक बीते 24 घंटों में बीकानेर, कोटा, उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश हुई।

पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक 100 मिलीमीटर बारिश भैंसरोडगढ़, चित्तौड़गढ़ में हुई तथा पश्चिमी राजस्थान के रावतसर, हनुमानगढ़ में 67 मिलीमीटर दर्ज की गई। राजधानी जयपुर सहित कई शहरों में सोमवार सुबह से ही बादल गरजने लगे, और बूंदाबांदी व बारिश का दौर शुरू हो गया। मौसम केंद्र जयपुर का कहना है कि इस विक्षोभ का सर्वाधिक प्रभाव सोमवार को राज्य के अधिकतर भागों में रहेगा।

आज जयपुर, बीकानेर, भरतपुर, कोटा, अजमेर, जोधपुर, उदयपुर संभाग के कुछ भागों में बादल गरजने, 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे के रफ्तार से तेज हवाएं चलने, मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है। इस दौरान शेखावाटी क्षेत्र, जयपुर, बीकानेर, अजमेर तथा भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश और ओलावृष्टि होने की चेतावनी है ।

वहीं कल सात अक्टूबर को जोधपुर, बीकानेर संभाग में बारिश की गतिविधियों में कमी होने तथा जयपुर, भरतपुर, अजमेर, कोटा, उदयपुर संभाग के कुछ भागों में बारिश की गतिविधियां जारी रहने का अनुमान है। आठ अक्टूबर से राज्य के ज्यादातर भागों में बारिश की गतिविधियों में कमी आने और आगामी एक सप्ताह के दौरान अधिकतर भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है। इस बारिश के असर से आगामी दिनों में तापमान में 3-5 डिग्री की गिरावट होने की संभावना है। (एजेंसी के इनपुट के साथ)

Advertisement
×