मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

जर्जरहाल सड़कों से जल्द मिलेगी मुक्ति : शक्ति रानी शर्मा

पिंजौर में 35.35 करोड़ की 21 सड़कों का शिलान्यास
पिंजौर ब्लॉक में सड़कों के विकास कार्यों का शिलान्यास करती विधायक शक्ति रानी शर्मा। -निस।
Advertisement
पिंजौर विधानसभा क्षेत्र में विकास को नई रफ्तार देते हुए विधायक शक्ति रानी शर्मा ने शुक्रवार को 35.35 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली 21 सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इस अवसर पर क्षेत्रवासियों ने उनका जोरदार स्वागत किया और लंबे समय से लंबित सड़कों के निर्माण पर खुशी जताई।

इन परियोजनाओं में पारगियां लिंक रोड, खेड़ा सीताराम, माजरा महताब, सीबीजी से खेडांवाली, नग्गल रुटल, टगरा हाकीमपुर, पपलोहा-खेड़ांवाली रोड, धर्मपुर, कांगूवाला, गढ़िड़ां जट्टां, बिटना सियुड़ी, गिदड़ांवाली, रज्जीपुर, दुर्गानी मंदिर लिंक रोड, जलौनी-टोरन रोड, गवाही-डखरोग, चिकन-बख्शीवाला, पिंजौर मल्लाह-चपेहर, जोधपुर लिंक रोड, पिंजौर मल्लाह रोड से दमदमा तथा भवाना-नौल्टा संपर्क सड़कों के चौड़ीकरण कार्य शामिल हैं।

Advertisement

विधायक शक्ति रानी शर्मा ने कहा कि ‘अब क्षेत्र में विकास कार्यों ने गति पकड़ ली है और जल्द ही लोगों को खस्ताहाल सड़कों से राहत मिलेगी।’ उन्होंने बताया कि सड़कों के साथ-साथ पेयजल, सीवरेज और अन्य बुनियादी सुविधाओं पर भी कार्य जारी है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार का उद्देश्य है कि ‘हर गांव और हर कस्बे तक सुविधाओं की समान पहुंच सुनिश्चित की जाए।’

 

 

Advertisement
Show comments