मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

शहीदों की धरती पर नहीं गिरने देंगे कूड़ा

मोहाली डंपिंग ग्राउंड विवाद जत्थेदार गड़गज बोले
Advertisement

मोहाली के फेज़ 8बी और सेक्टर 74 में बनाए जाने वाले नए डंपिंग ग्राउंड का मामला सीधे सिख पंथ की सर्वोच्च धार्मिक संस्था अकाल तख्त साहिब तक पहुंच गया है। बृहस्पतिवार को ज्वाइंट एक्शन कमेटी मोहाली के प्रतिनिधिमंडल ने अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज को मांगपत्र सौंपा। यह पत्र जत्थेदार के निजी सहायक जगरूप सिंह ने प्राप्त किया और तुरंत टेलीफ़ोन के जरिये जत्थेदार को इसकी जानकारी दी। इस बात की पुष्टि श्री अकाल तख्त साहिब के दफ्तर ने दैनिक ट्रिब्यून से की।

जत्थेदार का सख़्त संदेश : जत्थेदार गड़गज ने ज्वाइंट एक्शन कमेटी को को दिए अपने संदेश में साफ कहा कि पूरा सिख पंथ आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है। शहीदों की पवित्र धरती पर कूड़े की एक टोकरी भी नहीं गिरने देंगे। उन्होंने चेतावनी दी कि ऐइतिहासिक चप्पड़चिड़ी, जहां फ़तह बुर्ज और गुरुद्वारा चप्पड़चिड़ी साहिब स्थित हैं, शहीदों के लहू से पवित्र हुई धरती है। यहां डंपिंग ग्राउंड या कचरा प्रोसेसिंग प्लांट स्थापित करना सिख इतिहास और शहीदों की कुर्बानी का अपमान है।

Advertisement

मांगपत्र में उठे सवाल : ज्वाइंट एक्शन कमेटी द्वारा श्री अकाल तख्त सहिब को दिए गए मांगपत्र में कहा गया कि इतने पवित्र स्थल से महज एक किलोमीटर के दायरे में डंपिंग ग्राउंड बनाना सिख भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला कदम है।

पहले भी हो चुका है विरोध : जत्थेदार गड़गज ने याद दिलाया कि इससे पहले छंभ क्षेत्र में भी इसी तरह की योजना विरोध के कारण रद्द करनी पड़ी थी। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि चप्पड़चिड़ी से यह प्रोजेक्ट वापस नहीं लिया गया तो सिख पंथ बड़े स्तर पर आंदोलन शुरू करेगा।

Advertisement
Show comments