Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

न एक इंच ज़मीन देंगे, न रजिस्ट्री करवाएंगे

मोहाली, 19 जून (निस) पंजाब सरकार द्वारा ज़िला मोहाली के गांव कुरड़ी, सियाउ, पत्तो, बड़ी और मट्टरां की 6285 एकड़ जमीन अधिग्रहण करने और इसके बदले नयी लैंड पूलिंग पॉलिसी के तहत प्लॉट देने की तैयारी का ग्रामीणों ने जोरदार...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

मोहाली, 19 जून (निस)

पंजाब सरकार द्वारा ज़िला मोहाली के गांव कुरड़ी, सियाउ, पत्तो, बड़ी और मट्टरां की 6285 एकड़ जमीन अधिग्रहण करने और इसके बदले नयी लैंड पूलिंग पॉलिसी के तहत प्लॉट देने की तैयारी का ग्रामीणों ने जोरदार विरोध किया है। गांव कुरड़ी में इकट्ठे होकर किसानों ने सरकार की इस योजना को सिरे से खारिज कर दिया और ऐलान किया कि वे सरकार के पक्ष में एक मरला जमीन की भी रजिस्ट्री नहीं करवाएंगे।

Advertisement

इस मौके पर ‘आम आदमी घर बचाओ मोर्चा (पंजाब)’ के कन्वीनर हरमिंदर सिंह मावी, कानूनी सलाहकार एडवोकेट दर्शन सिंह धालीवाल, बहादुर सिंह बड़ी, आप नेता इकबाल सिंह रायपुर, अरविंदर सिंह गिल, प्रितपाल सिंह कुरड़ी, बलजीत सिंह नंबरदार व जगरूप सिंह ने स्पष्ट किया कि नयी नीति के तहत गांवों को उजड़ने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने जबरदस्ती की तो पूरे पंजाब के किसान और मजदूर संगठन एकजुट होकर बड़ा आंदोलन छेड़ेंगे।

इस अवसर पर किसानों ने मुख्यमंत्री भगवंत मान, वित्त मंत्री, शहरी विकास मंत्री, विधायक कुलवंत सिंह, गमाडा के मुख्य प्रशासक और मोहाली के डिप्टी कमिश्नर को सौंपने के लिए एक मांगपत्र भी तैयार किया। इसमें मांग की गई कि इन गांवों की सीमा को 500 मीटर तक बढ़ाया जाए, बंद की गई रजिस्ट्रियों को तत्काल खोला जाए और पहले की तरह नंबरदार या सरपंच की पुष्टि पर ही रजिस्ट्री हो।

किसानों ने यह भी ऐलान किया कि जल्द ही संघर्ष कमेटी का गठन कर इस मुद्दे पर प्रदेशव्यापी आंदोलन छेड़ा जाएगा। उन्होंने सरकार की नयी पॉलिसी को बड़े बिल्डरों और पूंजीपतियों के हित में बताते हुए इसे किसान विरोधी करार दिया। सभा में नाहर सिंह सरपंच, हरपाल सिंह, मघर सिंह नंबरदार, गुरप्रीत सिंह, दविंदर सिंह, सुरजीत सिंह, बलदेव सिंह, दलबीर सिंह सहित कई गांवों के प्रतिनिधि शामिल हुए।

Advertisement
×