उत्तराखंड समाज के उत्थान के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे : सतिंद्र रावत
जीरकपुर, 13 जुलाई (हप्र) उत्तराखंड पर्वतीय सभा जीरकपुर के नव-निर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधान पद पर सतिन्दर सिंह रावत, महासचिव दीपक नेगी सहित सभी पदाधिकारियों ने कार्यभार संभाला। समाजसेवी जगदीश असवाल, थान सिंह बिस्ट और दरबान सिंह...
Advertisement
जीरकपुर, 13 जुलाई (हप्र)
उत्तराखंड पर्वतीय सभा जीरकपुर के नव-निर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधान पद पर सतिन्दर सिंह रावत, महासचिव दीपक नेगी सहित सभी पदाधिकारियों ने कार्यभार संभाला। समाजसेवी जगदीश असवाल, थान सिंह बिस्ट और दरबान सिंह नेगी ने उन्हें शपथ दिलाई।
Advertisement
समारोह में निवर्तमान प्रधान रणजीत सिंह भंडारी ने अपने कार्यकाल की उपलब्धियों का विवरण प्रस्तुत किया। इस अवसर पर बलबीर सिंह, मनोज कांत, महेन्द्र रावत, रविन्द्र बिष्ट, सोहन सिंह बुटोला, भरत सिंह रावत, कुँवर सिंह रावत, मनीष गुसाईं, सुनील बिष्ट, रोशन सिंह बिष्ट और दिनेश नेगी ने भी पदभार ग्रहण किया। नव-निर्वाचित प्रधान सतिन्दर सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंडी समाज के उत्थान और भावी पीढ़ी को अपनी मातृभाषा एवं संस्कृति से जोड़ने के लिए लगातार कार्यक्रम आयोजित
किए जाएंगे।
Advertisement
×