मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे : शक्ति रानी शर्मा

कालका (पंचकूला), 5 मार्च (हप्र) : भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा ने पीडब्लूडी रेस्ट हाउस कालका में आयोजित कालका नगर परिषद की बैठक में पार्षदों से संगठन एवं सरकार के बीच बेहतर समन्वय बनाकर जनता के कार्यों को प्राथमिकता से...
Advertisement

कालका (पंचकूला), 5 मार्च (हप्र) : भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा ने पीडब्लूडी रेस्ट हाउस कालका में आयोजित कालका नगर परिषद की बैठक में पार्षदों से संगठन एवं सरकार के बीच बेहतर समन्वय बनाकर जनता के कार्यों को प्राथमिकता से पूर्ण करवाने की सलाह दी है। इस अवसर पर कालका की विधायक शक्ति रानी शर्मा ने कहा कि समाज के आखिरी व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचे और कालका हलके का सर्वांगीण विकास हो सके, इस बात का हम सबको मिल कर प्रयास करना होगा।

शक्ति रानी शर्मा ने कहा कि हम कालका की जनता की अपेक्षाओं पर सौ प्रतिशत खरा उतरने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। दीपक शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में भाजपा शासित हरियाणा सरकार प्रदेशवासियों के लिए तमाम जनकल्याणकारी योजनाएं चला रही है। पार्टी कार्यकर्ताओं को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि तमाम सरकारी योजनाओं का लाभ जनता तक अवश्य पहुंचे।

Advertisement

Advertisement