Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

शहीदों के संघर्ष से हम आजादी की हवा में ले रहे सांस : शिव प्रताप

राजस्थान परिषद ने किया 10 बलिदानियों के परिवारों का सम्मान
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
चंडीगढ़ में टैगोर थिएटर सेक्टर- 18 में राजस्थान फाउंडेशन दिवस के अवसर पर आयोजित शहीद सम्मान समारोह में शहीदों के परिजनों को सम्मानित करते मुख्य अतिथि गवर्नर हिमाचल प्रदेश शिव प्रताप शुक्ल। -हप्र
Advertisement

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 16 मार्च (हप्र)

राजस्थान फाउंडेशन दिवस के अवसर पर रविवार को शहीद सम्मान समारोह व हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन टैगोर थिएटर सेक्टर-18 में राजस्थान परिषद द्वारा किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने शिरकत की। कार्यक्रम के संयोजक राज किशोर राजस्थान और परिषद के प्रधान राम पंसारी ने बताया कि 40 वर्ष पहले गठित की गई राजस्थान परिषद का फाउंडेशन डे हर वर्ष 30 मार्च को मनाया जाता है, इस बार 10 बलिदानियों के परिवारों का सम्मान किया गया। इनमें सूबेदार प्रताप सिंह, हवलदार होशियार सिंह, हवलदार श्योराम, सिपाही अजय कुमार सिंह, नायक तेजमाल सिंह, राइफलमैन नारायण सिंह, सूबेदार सुमेर सिंह, नायब सूबेदार प्रभु सिंह राठौड़, सिपाही बाबूलाल पुनिया, सिपाही विनोद कुमार के परिजन शामिल रहे। इनके परिवारों को सम्मान में 51,000 रुपये, मोमेंटो और शाॅल भेंट किया गया।

Advertisement

शहीदों को दें सम्मान

मुख्य अतिथि हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने राजस्थान परिषद द्वारा शहीदों के परिवारों का सम्मान करने की सराहना की। उन्होंने कहा कि शहीद हमारे लिए सर्वोपरि हैं, क्योंकि इन्हीं शहीदों की वजह से हम सब आजादी की हवा में सांस ले पा रहे हैं। शुक्ल ने कहा कि आज मनुष्य के पास बहुत कुछ है पर हंसी नहीं है। ये संपदा उसी को मिलती है जिसका मन स्वच्छ हो। दरअसल आज के जीवन में हर क्षण तनाव है, अनिश्चितता है, असंतोष है, भय है। मानवीय तत्व कम हो रहा है। कार्यक्रम के गेस्ट ऑफ ऑनर भाजपा के संजय टंडन ने राजस्थान परिषद द्वारा शहरवासियों को हास्य कवि सम्मेलन आयोजित करने पर मुबारकबाद दी। कवि सम्मेलन में देशभर से आए राजेश, चेतन, सुदीप, भोला, गौरी मिश्रा, महेश दुबे, शंभू शिखर, राजेश अग्रवाल ने खूब हंसाया।

संजय टंडन ने राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल का किया स्वागत

भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य एवं हिमाचल प्रदेश भाजपा के सह प्रभारी संजय टंडन, पत्नी प्रिया टंडन व पुत्र सत्यम टंडन, महिमा डोगरा टंडन ने रविवार को हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल का अपने चंडीगढ़ आवास पर भव्य स्वागत किया। इस दौरान राज्यपाल ने विशिष्ट लोगों से भेंटवार्ता भी की। राज्यपाल शुक्ल से चंडीगढ़ मेयर हरप्रीत कौर बबला, मुख्य सचिव राजीव वर्मा, पंजाब यूनिवर्सिटी की वीसी रेनू विग, प्रदेश चंडीगढ़ भाजपा अध्यक्ष जतिंदर मल्होत्रा, त्रिलोकी नाथ, दीपक बत्रा, नरेश विभाग प्रचारक, आशु पुंछी, पवन डोगरा, पवन मुटनेजा, अशोक खन्ना ने भेंट की। संजय टंडन ने राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल को बताया कि उनके पिता की स्मृति में उन्होंने समाज सेवी संस्था बलरामजी दास टंडन चैरिटेबल फाउंडेशन की स्थापना की है, जोकि गरीब विधवाओं को निःशुल्क मासिक राशन वितरण और अन्य प्रकार के सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है।

Advertisement
×