ट्राईसिटी में फिर भरा पानी, जनजीवन प्रभावित
चंडीगढ़, 13 जुलाई (ट्रिन्यू)
चंडीगढ़ में रविवार को सुबह 8:30 से शाम 5:30 बजे तक 28 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो दिनभर की सबसे भारी बारिश रही। मौसम विभाग ने सोमवार को चंडीगढ़, पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है।
बारिश से गर्मी से तो राहत मिली, लेकिन निचले इलाकों, सड़कों और गोलचक्करों पर फिर जलभराव और सड़क धंसने जैसी समस्याएं सामने आईं। इससे बिजली और पानी की आपूर्ति भी कई स्थानों पर बाधित हुई।
चंडीगढ़ के अलावा मोहाली में 3.5 मिमी और पंचकूला में 5 मिमी बारिश हुई। रविवार को चंडीगढ़ में अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्यूनतम 27.1 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से थोड़ा अधिक दर्ज किया गया। आर्द्रता का स्तर 86% रहा। मौसम विभाग ने 18 जुलाई तक बादल छाए रहने, गरज के साथ बारिश और आंधी की संभावना जताई है।