मोहाली में बेहद कम प्रेशर से आ रहा पानी, लोग परेशान
मोहाली, 30 अप्रैल (निस)
निगम के अधीन आने वाले विभिन्न सेक्टरों और फेजों में पीने के पानी की सप्लाई बुरी तरह प्रभावित हो रही है। सुबह और शाम की पानी की सप्लाई में प्रेशर बहुत कम है, जिसकी शिकायतें हर ओर से आ रही हैं। पानी लोगों के घरों की पहली मंज़िल तक भी नहीं चढ़ रहा, दूसरी मंज़िल की तो बात ही छोड़ दें। मोहाली नगर निगम के अधीन आने वाले सेक्टरों और फेजों में पानी सप्लाई की ज़िम्मेदारी जन स्वास्थ्य विभाग की है, जिसकी ओर से सेक्टर 57 और सेक्टर 56 में बने वॉटर ट्रीटमेंट प्लांटों से कजौली से आने वाला पानी ट्रीट करके लोगों के घरों में भेजा जाता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस मामले में जन स्वास्थ्य विभाग की ओर से सप्लाई तो पूरी दी जा रही है लेकिन बिजली की कटौती के कारण यह सप्लाई प्रभावित हो रही है। मोहाली जन स्वास्थ्य विभाग के एक्सियन माइकल ने बताया कि पिछले तीन-चार दिनों से यह समस्या आ रही है क्योंकि वेरका चौक के पास बिजली विभाग कार्य कर रहा है, जिसके कारण सेक्टर 57 और सेक्टर 56 दोनों में बिजली की लंबी कटौती हो रही है। उन्होंने बताया कि आज भी सुबह से ही दोनों प्लांटों पर बिजली की कटौती थी जो शाम 5 बजे तक चली। उन्होंने कहा कि इसी कारण पानी की सप्लाई में बाधा आ रही है। उन्होंने कहा कि शाम के समय पानी की सप्लाई पूरे प्रेशर के साथ उपलब्ध करवाई जाएगी।
इस मामले में फेज 7 की काउंसलर अनुराधा आनंद ने कहा कि उनके पूरे क्षेत्र में भी पानी की सप्लाई बहुत कम आ रही है। उन्होंने कहा कि पानी की सप्लाई एक इमरजेंसी सप्लाई है। इसलिए इसे बिजली की हॉटलाइन से जोड़ा जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि इस संबंध में उन्होंने मेयर अमरजीत सिंह जीती सिद्धू से भी बातचीत की है ताकि वे इस समस्या का हल बिजली विभाग के साथ तालमेल करवा कर
निकाल सकें।