बरसाती पानी से निजात दिलाने को बनेगा वाटर स्टोरेज टैंक
कुलदीप सिंह/ निस
मोहाली, 3 जून
मोहाली के सेक्टर-70 में बीएसएनएल एक्सचेंज के पास हर साल भारी बारिश के कारण जल भराव की गंभीर समस्या से निपटने के लिए नगर निगम ने एक बड़ी योजना तैयार की है। इस योजना के तहत एक वाटर स्टोरेज टैंक बनाया जाएगा और टैंक भरने की स्थिति में पंपों के माध्यम से पानी को मुख्य सड़क की ओर निकाला जाएगा, ताकि यह पानी आसपास के घरों में प्रवेश न कर सके। हालांकि, इस योजना का एस्टीमेट और टेंडर प्रक्रिया इतनी देर से पूरी की गई है कि इस बरसाती मौसम में इलाके के लोगों को एक बार फिर जलभराव की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। नगर निगम सूत्रों के अनुसार इस काम के लिए लगभग 90 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे, जिसमें से केवल किराए पर लगाए जाने वाले पंपों का खर्च ही करीब 27 लाख रुपये बताया गया है।
बताया गया है कि मकान नंबर 2001 से 2064 वाली पॉकेट में हर बार बरसात का पानी घरों में घुस जाता है। इस क्षेत्र में तीन पंप लगाए जाएंगे। इसके अतिरिक्त, सेक्टर-70 और 71 में भी अस्थायी रूप से तीन और पंप लगाए जाएंगे जिन पर लगभग 27 लाख रुपये खर्च होंगे। नगर निगम के एक अधिकारी ने जानकारी दी कि यह इलाका टी-पॉइंट पर स्थित है, जिसके कारण पानी यहीं एकत्रित हो जाता है। आसपास की सोसाइटियों के बनने और एयरपोर्ट रोड के ऊंचा होने के कारण प्राकृतिक जल निकासी अवरुद्ध हो चुकी है।
इलाके के समाजसेवी नरिंदर सिंह कंग ने कहा कि गमाडा की खराब योजना का नतीजा है कि बारिश के पानी की निकासी के लिए कोई स्थायी प्रावधान नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि नगर निगम का यह कदम सिर्फ अस्थायी समाधान है, वह भी काफी देर से उठाया गया है, जबकि बरसात अब सिर पर है।