Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

कई गांवों के लिए बनेगा जल संग्रहण डैम

मोरनी, 8 जनवरी (निस) मोरनी खंड के भोज नग्गल की संग्डेल नदी साधु के डाबर डेरा के पास वन विभाग द्वारा जमीनों की सिंचाई व पेयजल भंडारण के लिए शीघ्र ही डैम बनाया जाएगा, जिससे कई दर्जन गांवों को इसका...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
नदी में डैम लगाने के लिए साइट विजिट करते अधिकारी।
Advertisement

मोरनी, 8 जनवरी (निस)

मोरनी खंड के भोज नग्गल की संग्डेल नदी साधु के डाबर डेरा के पास वन विभाग द्वारा जमीनों की सिंचाई व पेयजल भंडारण के लिए शीघ्र ही डैम बनाया जाएगा, जिससे कई दर्जन गांवों को इसका लाभ मिलेगा। पंचायत समिति सदस्य व भाजपा नेता बलदेव गवाही व ग्रामीणों ने कालका विधायक शक्तिरानी शर्मा व राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा से यहां भोज नग्गल में सिaचाई का डैम बनवाने की मांग रखी थी जिस पर वन विभाग के अधिकारियों द्वारा मौके पर जाकर सर्वे किया गया है। इस मौक पर वन राजिक अधिकारी सुशील शर्मा, वन दरोगा राजेश कांगरा, वन रक्षक रविन्द्र, अजमेर सिंह मौजूद रहे।

Advertisement

बलदेव सिंह गवाही ने बताया की यहां डैम बनने से खंड गांव डेरा,घड़यो, गग्याना, समलोग गंदला आम, गवाही, टूहन आदि गांवों को इसका फायदा होगा और भूमि कटाव को भी रोका जा सकता है।

Advertisement

मोरनी वन राजिक अधिकारी ने बताया कि इसकी रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारियों को दी जाएगी। उधर ग्रामीणों ने विधायक शक्ति रानी शर्मा का और कार्तिक शर्मा का आभार प्रकट किया।

Advertisement
×