क्षेत्र में पानी की किल्लत होगी दूर : उप्पल
कालका (पंचकूला), 6 मई (हप्र)
पिछले करीब 15 साल से कालका , पिंजौर क्षेत्र में तेजी से विकास हुआ है परन्तु इतनी तेजी से जनता के लिए मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं हो पाईं। परन्तु अब क्षेत्र में पानी की किल्लत दूर करने के लिए सरकार द्वारा नए ट्यूबवेलों को लेकर युद्धस्तर पर काम किया जा रहा है। पिछले लंबे समय से क्षेत्र में अवैध कॉलोनियों में पानी की समस्या चली आ रही थी, जिसको लेकर जनस्वास्थ्य विभाग अवैध कॉलोनियों में पानी की सुविधा देने से मना कर रहा था, परन्तु अब सरकार द्वारा क्षेत्र में कई कॉलोनियों को रेगुलर करके उनमें रहने वाले लोगों के लिए मूलभूत सुविधाएं देने का रास्ता साफ कर दिया है। इसी कड़ी में जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा उन कॉलोनियों के अंदर पानी की सप्लाई देने का काम शुरू कर दिया गया है। अब उन कॉलोनियों में लोगों को पानी के टैंकर नहीं मंगवाने पड़ेंगे।
रंजीत उप्पल अध्यक्ष कालका भारत विकास परिषद ने कहा कि 2014 को हरियाणा में सत्ता संभालने के बाद अवैध कॉलोनियों को रेगुलर करने पर काम शुरू हुआ जिसके बाद उन कॉलोनियों में सुविधाएं भी मिलने लगीं, पानी की समस्या कई बार लोग लेकर आए थे जिसे विधायक शक्तिरानी शर्मा और मुख्यमंत्री नायब सैनी ने गम्भीरता से लेते हुए इस पर काम शुरू करवाया। सरकार द्वारा अमृत योजना के तहत क्षेत्र में पानी के लिए जिस गति से कार्यवाही चल रही है उसके मुताबिक आने वाले दिनों में क्षेत्र की पानी की समस्या पर अंकुश लग जाएगा। पिंजौर में प्राचीन बावड़ियों से प्रतिदिन निकल रहे लाखों लीटर पानी को भी ट्रीट करके घरों में सप्लाई देने के लिए विधायक और सरकार को सुझाव देंगे। जल्द ही इसके लिए विधायक शक्तिरानी शर्मा के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन देंगे।
उप्पल ने कहा कि भाजपा सरकार के नेतृत्व में सड़क निर्माण, बिजली-पानी की सुचारू व्यवस्था, स्वास्थ्य सेवाओं का सुदृढ़ीकरण और शिक्षा के क्षेत्र में लगातार सुधार हो रहा है। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत, व अन्य जन-कल्याणकारी योजनाएं आम नागरिक तक पहुंच रही हैं, जिससे गरीब और मध्यम वर्ग को सीधा लाभ मिल रहा है। उप्पल ने कहा कि पानी की समस्या को लेकर जनस्वास्थ्य विभाग के एक्सईएन समीर शर्मा से बात करने पर उन्होंने बताया कि पिंजौर कौशल्या नदी गोशाला के पास अमृत योजना के तहत करोड़ों रुपये की लागत से पांच नए ट्यूबवेल का निर्माण करके लोगों की प्यास बुझाने के लिए एक खास कदम उठा रहा है। नए ट्यूबवेल लगाने की इस प्लानिंग को सिरे चढ़ाने के लिए विभाग तेजी से कार्य कर रहा है। ऐसे में अगले कुछ समय के दौरान ट्यूबवेल का निर्माण कार्य शुरू हो सकेगा।