Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

निर्माणाधीन रेलवे लाइन की खुदाई से रुकी जल निकासी

महादेव कालोनी वासियों ने किया प्रदर्शन
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
पिंजौर की महादेव कालोनी के निवासी गंदे नाले के पानी की निकासी रुकने पर रोष प्रकट करते हुए। -निस
Advertisement

पिंजौर, 5 मई (निस)

नगर परिषद के वार्ड 18 सूरजपुर-रामपुर सियुड़ी की महादेव कालोनी में से गुजरने वाली चंडीगढ़-कालका रेलवे लाइन के सामानांतर निर्माणाधीन चंडीमंदिर-बद्दी रेलवे लाइन को लेकर खुदाई का काम चल रहा है। इसी के मद्देनजर सूरजपुर-रामपुर सियुड़ी की महादेव कालोनी में रेलवे विभाग कर्मियों ने मिट्टी की खुदाई कर मिट्टी के ढेर लगा दिए जिससे महादेव कालोनी के गंदे नाले के पानी की निकासी भी रुक गई।

Advertisement

गत कई दिनों से समस्या का सामधान करवाने की कोशिश कर रहे अधिकतर गरीब और मिडल क्लास वर्ग के लोगों ने इकट्ठे होकर रेलवे एवं प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। वार्ड पार्षद सीमा देवी तथा पूर्व सरपंच योगेन्द्र ठाकुर, उमा, किरण, बालाजी कृष्ण, रजनी आदि ने बताया कि रेलवे द्वारा मिट्टी डालकर बंद किए गए नाले के स्थान पर कोई वैकल्पिक निकासी मार्ग नहीं बनाया गया है। सीमा देवी, योगेंद्र ठाकुर लंबू ने मौके पर पहुंचकर लोगों से बातचीत की और जल्द नाला बनवाने का आश्वासन दिया। पार्षद सीमा देवी ने बताया कि स्थानीय सिविल एवं प्रशासनिक अधिकारियों को लिखित में पहले भी शिकायत दे रखी थी तब भी जल्द नाला बनाने की आश्वासन दिया गया था लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई।

Advertisement
×