राजकीय विद्यालय बसौला को सौंपा वाटर डिस्पेंसर
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बसौला में आयोजित एक कार्यक्रम में बैंक ऑफ बड़ौदा पिंजौर शाखा ने 18वें स्थापना दिवस पर स्कूल को एक वाटर डिस्पेंसर दान किया। इस अवसर पर शाखा प्रमुख सुहैल ठाकुर, क्रेडिट अधिकारी निशांत ने बैंक का...
पिंजौर के गांव बसौला में बैंक ऑफ बड़ौदा प्रमुख प्रिंसीपल सिम्मी बंसल को वॉटर डिस्पेंसर सौंपते हुए। -निस
Advertisement
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बसौला में आयोजित एक कार्यक्रम में बैंक ऑफ बड़ौदा पिंजौर शाखा ने 18वें स्थापना दिवस पर स्कूल को एक वाटर डिस्पेंसर दान किया। इस अवसर पर शाखा प्रमुख सुहैल ठाकुर, क्रेडिट अधिकारी निशांत ने बैंक का प्रतिनिधित्व करते हुए स्कूल प्रिंसीपल सिम्मी बंसल को यह डिस्पेंसर सौंपा। प्रिंसिपल सिम्मी बंसल ने बताया कि बैंक द्वारा यह पहल विद्यालय और उसके छात्रों के प्रति आभार और समर्थन के एक छोटे से प्रतीक के रूप में की गई है। यह वॉटर डिस्पेंसर गर्मियों के मौसम में वाटर कूलर का काम करता है। । इससे छात्रों, स्कूल स्टाफ को स्वच्छ एवं शीतल पेयजल उपलब्ध होगा।
Advertisement
Advertisement
×