एस.अग्निहोत्री/ हप्रमनीमाजरा (चंडीगढ़), 9 फरवरीचंडीगढ़ यूथ कांग्रेस अध्यक्ष दीपक लुबाना की अगुवाई में यूथ कांग्रेस ने ‘नौकरी दो नशा नहीं’ की मांग को लेकर भाजपा कार्यालय का घेराव किया। इस प्रदर्शन में यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदयभानु चिब ,कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष एच एस लक्की, उपाध्यक्ष गुरप्रीत सिंह, प्रदेश महासचिव लव कुमार सहित पूरे शहर से बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए। यूथ कांग्रेस ने सेक्टर-35 में विरोध प्रदर्शन किया और रैली के रूप में ‘कमलम’ की तरफ कूच किया, जहां पहले से मौजूद पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रोक दिया। इस दौरान यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने जम कर लाठियां बरसाईं व पानी की तेज बौछारों का इस्तेमाल किया। पुलिस की इस कार्रवाई में कथित तौर पर कई कांग्रेस कार्यकर्ता घायल हुए। इस मौके पर यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक लुबाना ने कहा कि कांग्रेस राष्ट्र निर्माण की बात करती है और भाजपा स्वयं के निर्माण की। युवाओं को रोजगार चाहिये, नशा नहीं। यदि जल्द ही नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई नहीं हुई तो फिर से बड़ा आंदोलन किया जायेगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष उदयभानु चिब ने इस मौके पर अमेरिका निर्वासन का मुद्दा उठाते हुए कहा कि देश के लोगों को बेड़ियों व हथकड़ियों में जकड़ कर वापस भेजा गया। ये लोग रोजगार की तलाश में विदेश गये थे क्योंकि भाजपा सरकार रोजगार के मुद्दे पर घुटने टेक चुकी है, पर ऐसा दुव्यर्वहार कांग्रेस बर्दाशत नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने युवाओं के लिए संसद में आवाज उठाई मगर प्रधानमंत्री ने रोजगार को लेकर आवाज क्यों नहीं उठाई। इस अवसर पर कांग्रेस अध्यक्ष एचएस लक्की ने भाजपा को घेरते कहा कि पिछले दस साल से गऱीब कॉलोनी निवासियों का शोषण कर रही है। गुरप्रीत गाबी ने कहा कि भाजपा की सच्चाई तब सामने आयी जब सांसद मनीष तिवारी ने सदन में सवाल किया कि पुनर्वास कालोनियों का मालिकाना हक कब मिलेगा, चंडीगढ़ में मेट्रो कब चलेगी, जिन गांवों की जमीन पर चंडीगढ़ बसा है, उनका लाल डोरा कब बढ़ेगा, तब गृह राज्य मंत्री नित्यानंद ने कहा कि एेसी कोई भी योजना केद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित नहीं की है। इस मौके पर सीनियर डिप्टी मेयर जसबीर सिंह बंटी, डिप्टी मेयर तरुणा मेहता सचिन गालव, रॉबी, सुखदेव सिंह, भानु प्रिया, महासचिव कपिल चोपड़ा, कुणाल, मोनू आदि मौजूद रहे।घायलों का हाल जानने पहुंचे सेक्टर-16 हॉस्पिटलघायल कार्यकर्ताओं का अस्पताल में हाल-चाल पूछते एचएस लक्की व अन्य कांग्रेस नेता।-हप्रयुवा कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन के दौरान युवा कांग्रेस के कई कार्यकर्ता पुलिस की लाठीचार्ज द्वारा घायल हो गए। जिनका हाल पूछने के लिए चंडीगढ़ कांग्रेस के प्रधान एचएस लक्की, ऑल इंडिया यूथ कांग्रेस के प्रधान उदय भानु चिब घायलों से मिलने सेक्टर 16 अस्पताल की इमरजेंसी में पहुंचे और घायलों का कुशलक्षेम पता किया। उन्होंने उन सभी के जल्द स्वस्थ होने की मंगलकामना की।