मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

‘वीपी प्रभाकर द जेंटलमैन जर्नलिस्ट’ का विमोचन

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 19 मार्च (हप्र) दि ट्रिब्यून के पहले ब्यूरो प्रमुख वीपी प्रभाकर के जीवन और कार्य का सारांश पुस्तक 'वीपी प्रभाकर द जेंटलमैन जर्नलिस्ट' का मंगलवार को चंडीगढ़ प्रेस क्लब में विमोचन किया गया। पुस्तक में प्रभाकर द्वारा लिखे...
चंडीगढ़ में मंगलवार को पुस्तक विमोचन समारोह में वीपी प्रभाकर व उनकी पुत्रवधू के साथ (बाएं से) मोहित, उजागर सिंह, सुरेंद्र तेज, शारदा राणा, रूपिंदर सिंह एवं नरेश कौशल। -हप्र
Advertisement

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 19 मार्च (हप्र)

दि ट्रिब्यून के पहले ब्यूरो प्रमुख वीपी प्रभाकर के जीवन और कार्य का सारांश पुस्तक 'वीपी प्रभाकर द जेंटलमैन जर्नलिस्ट' का मंगलवार को चंडीगढ़ प्रेस क्लब में विमोचन किया गया। पुस्तक में प्रभाकर द्वारा लिखे गए लेख और चंडीगढ़ प्रेस क्लब के अध्यक्ष के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान पत्रकारिता और मीडिया बिरादरी में उनके योगदान को शामिल किया गया है।

Advertisement

प्रभाकर ने राजनीति, लोगों और समाज को कवर करते हुए विभिन्न क्षेत्रों में काम किया। वे 1995 से 1997 तक चंडीगढ़ प्रेस क्लब के अध्यक्ष रहे और सदस्यों के लिए कल्याण कोष की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। यह पुस्तक युवा और मिडल ऐज पत्रकारों का मार्गदर्शन करेगी। यह पुस्तक उन्हें प्रभाकर के व्यक्तिगत अनुभव के माध्यम से 1960 के दशक के बाद के पत्रकारिताकाल को फिर से जीने का अनुभव देगी।

दैनिक ट्रिब्यून के संपादक नरेश कौशल ने भी प्रभाकर को अपने समय के धुरंधर बताते हुए पटियाला की यादें ताज़ा की। दि ट्रिब्यून के पूर्व वरिष्ठ एसोसिएट संपादक रूपिंदर सिंह ने प्रभाकर के साथ काम करने के अपने अनुभवों को याद किया। चंडीगढ़ प्रेस क्लब के अध्यक्ष सौरभ दुग्गल ने क्लब की बेहतरी के लिए प्रभाकर की विरासत और विकास की कहानियों के प्रति उनके शौक और संतुलित रिपोर्टिंग पर प्रकाश डाला। उजागर सिंह ने प्रभाकर के संग अपनी लम्बी एसोसिएशन को याद करते हुए अपने संस्मरणों का जिक्र किया।

Advertisement
Show comments