Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Voter Awareness Rally: बच्चों ने मौली कॉलोनी में निकाली मतदाता जागरूकता रैली

चंडीगढ़, 19 नवंबर (ट्रिन्यू) Voter Awareness Rally: गवर्नमेंट मॉडल हाई स्कूल मौली कॉलोनी, चंडीगढ़ ने मतदाता जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से एक रैली आयोजित की। यह रैली चुनाव विभाग और एईआरओ-05 (AERO-05) के निर्देशों के तहत आयोजित की गई, जिसका...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
रैली निकालने से पूर्व बच्चे।
Advertisement

चंडीगढ़, 19 नवंबर (ट्रिन्यू)

Voter Awareness Rally: गवर्नमेंट मॉडल हाई स्कूल मौली कॉलोनी, चंडीगढ़ ने मतदाता जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से एक रैली आयोजित की। यह रैली चुनाव विभाग और एईआरओ-05 (AERO-05) के निर्देशों के तहत आयोजित की गई, जिसका नेतृत्व सुमित सिहाग (एचसीएस) और स्कूल की प्रधानाध्यापिका श्रीमती परवीन मलिक ने किया।

Advertisement

रैली में सभी बूथ स्तर अधिकारी (बीएलओ), बीएलओ पर्यवेक्षक समीदुरई और चुनाव पर्यवेक्षक राम सुंदर यादव ने भाग लिया। छात्रों को मतदाता पंजीकरण प्रक्रिया और इससे संबंधित फॉर्म, जैसे फॉर्म-6, फॉर्म-6ए, फॉर्म-6बी, फॉर्म-7 और फॉर्म-8 के बारे में जागरूक किया गया।

रैली के दौरान छात्रों ने क्षेत्र के निवासियों से 23 और 24 नवंबर, 2024 को अपने संबंधित मतदान केंद्रों पर जाकर विशेष पुनरीक्षण शिविर के तहत नए मतदाता के रूप में पंजीकरण कराने और अपने मतदाता रिकॉर्ड में सुधार, विलोपन या बदलाव करने का अनुरोध किया।

रैली के समापन पर, ईएलसी प्रभारी ने सभी बीएलओ, बीएलओ पर्यवेक्षक और चुनाव पर्यवेक्षक का उनके सहयोग के लिए धन्यवाद व्यक्त किया। बीएलओ पर्यवेक्षक समीदुरई ने स्कूल प्रशासन को इस पहल में सहयोग के लिए आभार जताया और छात्रों को जलपान वितरित किया।

छात्रों ने इस जागरूकता अभियान में भाग लेकर उत्साह व्यक्त किया और इसे एक सकारात्मक अनुभव बताया। इस पहल ने मतदाता जागरूकता बढ़ाने और चुनावी प्रक्रिया में नागरिक भागीदारी को प्रोत्साहित करने में अहम भूमिका निभाई।

Advertisement
×