Vote Rigging भाजपा ने वोट चोरी से लोकतंत्र की हत्या की : मनीष तिवारी
तिवारी ने कहा कि भारत की ताकत उसकी लोकतांत्रिक संस्थाएं हैं, लेकिन भाजपा लगातार इन्हें कमजोर करने में जुटी रही है। उन्होंने लोगों को आगाह किया कि यदि ऐसे प्रयासों को समय रहते नहीं रोका गया तो लोकतंत्र का भविष्य खतरे में पड़ सकता है।
चंडीगढ़ के विकास कार्यों का जिक्र करते हुए सांसद ने कहा कि शहर की कई अहम परियोजनाएं वर्षों से ठप पड़ी हैं। कांग्रेस इन प्रोजेक्ट्स को फिर से गति देने के लिए वचनबद्ध है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि प्रॉपर्टी की हिस्सेदारी बिक्री, लाल डोरा जैसी लंबित समस्याओं को भी सुलझाने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे।
इस अवसर पर चंडीगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष एचएस लक्की ने कहा कि कांग्रेस सर्वपक्षीय विकास की पक्षधर है। उन्होंने कहा कि मनीष तिवारी द्वारा उठाए गए मुद्दे वे हैं जिन्हें लंबे समय से दरकिनार किया गया था।
सभा से पहले तिवारी ने अपने सांसद निधि से लगाए गए सीसीटीवी कैमरों का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि यह पहल क्षेत्र की सुरक्षा और निगरानी को और मजबूत बनाएगी। कैमरों की स्थापना से अपराधों पर अंकुश लगेगा और लोगों को सुरक्षित माहौल मिलेगा।
कार्यक्रम में एयरपोर्ट एडवाइजरी कमेटी सदस्य चंदर्मुखी शर्मा, हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष डीपी रंधावा, शिवालिक एनक्लेव चेयरमैन राजिंदर खंडूजा, प्रधान आरडी शर्मा, जगदीप शर्मा सहित कई गणमान्य मौजूद रहे।