‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ अभियान : चंडीगढ़ कांग्रेस ने 50,000 लोगों के हस्ताक्षर भेजे दिल्ली
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एचएस लक्की ने हस्ताक्षर याचिकाओं को रवाना करते हुए कहा कि भाजपा शासन में लोकतांत्रिक संस्थाओं और मूल्यों के क्षरण के खिलाफ जनता का आक्रोश इस अभियान में साफ झलकता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा ने राजनीतिक लाभ के लिए भारतीय चुनाव आयोग जैसी संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग किया है। राहुल गांधी द्वारा किए गए हालिया खुलासे के बाद आयोग की निष्पक्षता और विश्वसनीयता पर गंभीर प्रश्नचिन्ह लग गया है।
लक्की ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पूरे देश में इस आंदोलन को तब तक जारी रखेगी जब तक लोकतंत्र में जनता का विश्वास दोबारा स्थापित नहीं हो जाता। उन्होंने कहा, ‘यह ऐतिहासिक अभियान जनता की उस आवाज़ का प्रतीक है, जो भाजपा की राजनीतिक स्वार्थसिद्धि से उपजी निराशा के बीच लोकतांत्रिक पुनरुद्धार की मांग कर रही है। जब तक जवाबदेही तय नहीं होती, कांग्रेस चैन से नहीं बैठेगी।’
इस अवसर पर वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी, ब्लॉक अध्यक्ष और सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे। अभियान के दौरान शहर के विभिन्न इलाकों में घर-घर जाकर हस्ताक्षर एकत्र किए गए। चंडीगढ़ से जुटाए गए सभी हस्ताक्षर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी को भेजे जाएंगे, जो देशभर से प्राप्त हस्ताक्षरों को संकलित कर आने वाले सप्ताहों में राष्ट्रपति को सौंपेगी। बताया गया कि नवंबर के अंतिम सप्ताह में दिल्ली में एक विशाल जनसभा आयोजित की जाएगी, जिसमें भाजपा सरकार से लोकतंत्र के साथ किए गए विश्वासघात के लिए जवाबदेही तय करने और इस्तीफे की मांग की जाएगी।
