मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पिंजौर का विवेकानंद स्कूल न्यूयार्क में अंतर्राष्ट्रीय ग्रीन स्कूल अवॉर्ड से होगा सम्मानित

पिंजौर, 21 सितंबर (निस) पंजाबी सभा अरोड़ा/खत्री पिंजौर लेडीज़ विंग ने टीबी से ग्रस्त 10 मरीजों को प्रोटीन से भरपूर आहार देकर उनकी मदद की। इस मौके पर डॉ मोनिका कौड़ा डीटीओ भी उपस्थित थीं। पंजाबी सभा लेडीज विंग की...
पिंजौर में शनिवार को पंजाबी सभा अरोड़ा खत्री लेडीज़ विंग पिंजौर 10 मरीजों को प्रोटीन आहार की मदद करते हुए। -निस
Advertisement

पिंजौर, 21 सितंबर (निस)

पंजाबी सभा अरोड़ा/खत्री पिंजौर लेडीज़ विंग ने टीबी से ग्रस्त 10 मरीजों को प्रोटीन से भरपूर आहार देकर उनकी मदद की। इस मौके पर डॉ मोनिका कौड़ा डीटीओ भी उपस्थित थीं। पंजाबी सभा लेडीज विंग की चीफ सरंक्षक पूनम कक्कड़ ने मरीजों से कहा कि आप सभी दवाई समय पर लें तभी जल्दी स्वस्थ हो सकते हैं। चीफ सरंक्षक पूनम कक्कड़ ने कहा कि पंजाबी सभा अरोड़ा/खत्री सामाजिक संस्था है जो कि समाज कल्याण के कार्य करती रहती है। पंजाबी सभा चीफ पैट्रन मोहिंदर कक्कड़, उपप्रधान एचसी कालरा, समाज सेवी पवन कुमारी, रेखा गुलाटी, हरणीत भसीन, सोनिया विज, गुरसिमरन, अमन, रजनी खीरवत की उपस्थिति थीं।

Advertisement

Advertisement
Show comments