जीरकपुर, 15 मई (हप्र)
बुधवार को हलका प्रभारी दीपेंद्र सिंह ढिल्लों ने पटियाला लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार डॉ. धर्मवीर गांधी के पक्ष में डेराबस्सी के फतेहपुर, बेहड़ा, रामपुर सैनियां, भगवानपुर, कुडांवाला, खेड़ी गुज्जरां सहित कई कॉलोनियों का दौरा किया। इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए ढिल्लों ने कहा कि देश में अगली सरकार इंडिया गठबंधन की बन रही है और कांग्रेस पंजाब में 13 की 13 सीटें जीत रही है। उन्होंने कहा कि डॉ. धर्मवीर गांधी एक ईमानदार जनसेवक हैं और स्वच्छ राजनीति ही उनका राजनीतिक मॉडल है। उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के बाद एमपी फंड का पैसा डेराबस्सी हलके के विकास कार्यों में अधिक से अधिक लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि ईमानदार राजनीति का दावा करने वाली आप पार्टी विज्ञापन तथा वीवीआईपी कल्चर के माध्यम से पंजाब के खजाने के हजारों करोड़ रुपये बर्बाद कर रही है। इस मौके पर रविंदर सिंह रवि, धनी पाल, गुरमेल सिंह, सतनाम सिंह अध्यक्ष एससी मंडल, गुलाब सिंह, गुरप्रीत सिंह, सतविंदर सिंह, जगदीश सिंह पंच, हरभजन सिंह, करनैल सिंह, जगदीश सिंह, बलजीत सिंह पंच, स्वर्ण सिंह, हरनाम सिंह, गुरविंदर सिंह, हरदीप सिंह सरपंच, जयमल सिंह, वरिंदर सिंह सरपंच, जगदीश सिंह समेत अन्य नेता भी मौजूद थे।