111 लीटर गंगाजल लेकर गांव रामपुर जंगी पहुंचे विश्व कुमार
पिंजौर ब्लॉक के गांव रामपुर जंगी निवासी विश्व कुमार गत एक महीने से हरिद्वार से 111 लीटर गंगाजल लेकर अपने गांव रामपुर जंगी पहुंचे। गत देर शाम विश्व पिंजौर पहुंचे और रात होने के कारण उन्होंने प्राचीन पांडव कालीन धारा मंडल में ही विश्राम किया।
आज अपने गांव रामपुर जंगी के प्राचीन श्री शिव मंदिर में जाकर इस पवित्र गंगाजल को चढ़ाया। विश्व कुमार के अनुसार पहले उनके पिता कांवड़ यात्रा करते थे । उनके दिवंगत पिता जितना गंगाजल कांवड़ में भरकर लाते थे उनके हिस्से का उतना ही गंगाजल और अपने हिस्से का गंगाजल भी एक साथ लाकर पिता की परंपरा को बरकरार रखने की कोशिश कर रहे हैं। पिंजौर पहुंचने पर विश्व कुमार का कांवड़ शिविर में गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया जिसमें समाजसेवी हनी सिंह सहित अन्य कई गणमान्य व्यक्ति भी शामिल थे। विश्व कुमार गत महीने 21 जून को गंगाजल लेकर चले थे और पूरे 1 महीने बाद आज वे रामपुर जंगी पहुंचे।