मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

कर्मचारियों के अधिकारों का हो रहा हनन

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 11 जून (हप्र) बुधवार को चंडीगढ़ टीचर्स एसोसिएशन (सीटीए) के प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षा सचिव प्रेरणा पुरी से मुलाकात कर उनको नवगठित संगठन के उद्देश्य व नीतियों के बारे में अवगत करवाया। प्रतिनिधिमंडल में सतनाम सिंह, अरविंद राणा, गगन...
चंडीगढ़ टीचर्स एसोसिएशन (सीटीए) का प्रतिनिधिमंडल शिक्षा सचिव प्रेरणा पुरी से मुलाकात करते हुए।-हप्र
Advertisement

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 11 जून (हप्र)

बुधवार को चंडीगढ़ टीचर्स एसोसिएशन (सीटीए) के प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षा सचिव प्रेरणा पुरी से मुलाकात कर उनको नवगठित संगठन के उद्देश्य व नीतियों के बारे में अवगत करवाया। प्रतिनिधिमंडल में सतनाम सिंह, अरविंद राणा, गगन सिंह शेखावत, अजय शर्मा, राकेश कुमार, प्रवीण कौर व उजागर सिंह ने कहा कि कर्मचारियों के लंबित मसले हैं उनको आगे लेकर जाएं। उन्होंने स्पष्ट किया चंडीगढ़ में कर्मचारियों के अधिकारों का हनन हो रहा है जिसमें अब चंडीगढ़ टीचर्स एसोसिएशन उन अधिकारों को हासिल करने में अहम भूमिका निभायेगी।

Advertisement

प्रतिनिधियों ने कहा हम अध्यापकों से जुड़े हर मुद्दे पर लड़ाई लड़ेंगे चाहे वह यूटी कैडर के लिए छुट्टियों का मामला हो, समग्र शिक्षा कर्मचारियों के लिए लंबित डीए और एरियर हो। उन्होंने कहा आने वाले समय में हम लोग चंडीगढ़ के प्रशासक व पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया से भी मुलाकातकरेंगे और शिक्षकों के समस्याओं को उनके समक्ष रखेंगे।

Advertisement