मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

विनीत ने संभाली रोटरी क्लब ग्रीन की अध्यक्षता

रोटरी क्लब पंचकूला ग्रीन का अधिष्ठापन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्वलन से हुई। इस अवसर पर रोटेरियन विनीत गांधी को क्लब का नव-निर्वाचित अध्यक्ष नियुक्त करते हुए कॉलर पहनाकर पदभार सौंपा गया। वहीं देशराज ठकराल...
Advertisement

Advertisement

रोटरी क्लब पंचकूला ग्रीन का अधिष्ठापन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्वलन से हुई। इस अवसर पर रोटेरियन विनीत गांधी को क्लब का नव-निर्वाचित अध्यक्ष नियुक्त करते हुए कॉलर पहनाकर पदभार सौंपा गया। वहीं देशराज ठकराल को चार्टर सौंपकर क्लब का सेक्रेटरी नियुक्त किया गया। क्लब डायरेक्टर दीपक गुप्ता द्वारा नई कार्यकारिणी को शपथ भी दिलाई गई। साथ ही डॉ. तलवार को पिन लगाकर क्लब के नए सदस्य के रूप में स्वागत किया गया। विनीत गांधी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसे वे अपने साथियों के सहयोग से पूर्ण निष्ठा से निभाएंगे। उन्होंने घोषणा की कि आने वाले वर्ष में क्लब सघन वृक्षारोपण, सरकारी विद्यालयों में गरीब छात्रों की सहायता, ट्रैफिक अवेयरनेस अभियान, रोटरी यूथ लीडरशिप अवॉर्ड और जन समस्याओं के समाधान के लिए प्रशासन व जनता के बीच सेतु का कार्य करेगा।

 

 

Advertisement