ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

बिजली बिल में अतिरिक्त चार्ज पर ग्रामीणों का फूटा गुस्सा

बरवाला, 30 जून (निस)खंड बरवाला के ग्रामीणों में बिजली बिलों पर लगाए जा रहे अतिरिक्त शुल्कों को लेकर भारी आक्रोश है। ग्रामीणों ने सरकार और बिजली विभाग के खिलाफ नाराजगी जताते हुए कहा कि हर महीने बिजली बिल में...
Advertisement

बरवाला, 30 जून (निस)खंड बरवाला के ग्रामीणों में बिजली बिलों पर लगाए जा रहे अतिरिक्त शुल्कों को लेकर भारी आक्रोश है। ग्रामीणों ने सरकार और बिजली विभाग के खिलाफ नाराजगी जताते हुए कहा कि हर महीने बिजली बिल में ईंधन अधिभार, पंचायत टैक्स और फिक्स्ड चार्ज जैसे शुल्क जोड़कर आम जनता की जेब पर अतिरिक्त बोझ डाला जा रहा है। उपभोक्ताओं पुष्पिंदर शर्मा, जयभगवान शर्मा, सुरेश वर्मा, सुरेन्द्र, राजेश वर्मा, गुरनाम सिंह, अर्जुन, महिपाल, पूजा, पूनम समेत कई ग्रामीणों ने बताया कि पहले की तुलना में अब बिजली बिल दोगुना तक आने लगा है। उन्होंने आरोप लगाया कि पंचायत टैक्स जैसा शुल्क बिना सूचना और बिना तर्क के जोड़ा गया है, जिससे घरेलू उपभोक्ता काफी परेशान हैं। पूर्व सरपंच लक्ष्मण बतौड़, कैप्टन सतपाल, समाजसेवी हेम सिंह राणा, जसबीर राणा, पंच राम कुमार और एडवोकेट मनीष ने भी बिजली विभाग पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह जनता के साथ अन्याय है। उन्होंने कहा कि घरेलू बिजली उपभोक्ताओं से इतना अधिक बिल किस आधार पर लिया जा रहा है, यह स्पष्ट नहीं है। ग्रामीणों ने सरकार से मांग की है कि बिजली बिल में लगाए जा रहे अनावश्यक टैक्स और शुल्कों को तुरंत प्रभाव से हटाया जाए, ताकि आम जनता को राहत मिल सके।

Advertisement

 

 

 

 

Advertisement