मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

जान जोखिम में डालकर नदी पार करते हैं ग्रामीण

बांसवाला गांव की नदी पर नहीं बना पुल
गांव के लोग और बच्चे नदी पर पुल न होने के चलते प्रशासन के विरुद्ध रोष प्रकट करते हुए।
Advertisement

खंड की भोज पौंटा पंचायत के गांव बांसवाला की नदी पर पुलिया या फुटओवर ब्रिज न होने से गांव के लोगों की परेशानी हर दिन बढ़ती जा रही है। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक, सभी को स्कूल, अस्पताल या नौकरी के लिए जान जोखिम में डालकर नदी पार करनी पड़ती है। ग्रामीणों का कहना है कि बरसात के मौसम में ये समस्या और भी गंभीर हो जाती है। छोटे बच्चे स्कूल जाते समय नदी में गिरने या बह जाने के भय में रहते हैं। गर्भवती महिलाओं और बीमार लोगों को अस्पताल पहुंचाना भी चुनौतीपूर्ण हो जाता है। बांसवाला के स्थानीय निवासी कई बार प्रशासन से नदी पर पुलिया या ब्रिज बनाने की मांग कर चुके हैं। मगर अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। प्रशासनिक लापरवाही लोगों की जान जोखिम में डाल रही है। ग्रामीणों ने कहा कि हादसे के इंतजार करने के बजाय यहां नदी पार करने का प्रबंध किया जाए ताकि उनकी रोजमर्रा की परेशानियां कम हों।

स्थानीय ग्रामीण मजबूरी में जान जोखिम में डालकर नदी पार करते हैं। ग्रामीणों का सवाल है कि अगर अभी कोई बड़ा हादसा हो गया, तो उसकी जिम्मेदारी कौन लेगा। प्रशासन को चाहिए कि बिना देर किए यहां फुटओवर ब्रिज निर्माण की प्रक्रिया शुरू करे ताकि ग्रामीणों को बारिश के मौसम में सुविधा मिल सके।

Advertisement

Advertisement
Show comments