बिजली संकट पर ग्रामीणों का फूटा ग़ुस्सा, टपरियां पावर हाउस पर चार घंटे का धरना
बरवाला, 22 जून (निस)
बरवाला क्षेत्र में लगातार हो रही बिजली कटौती, फॉल्ट की बार-बार पुनरावृत्ति और बिजली विभाग की लापरवाही से तंग आकर ग्रामीणों का सब्र टूट गया। रविवार को दर्जनों गांवों के लोगों ने टपरियां पावर हाउस के गेट पर चार घंटे तक शांतिपूर्ण धरना दिया। तेज गर्मी और धूप के बावजूद लोग सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक बिजली व्यवस्था में सुधार की मांग को लेकर डटे रहे।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि मामूली फॉल्ट आने पर भी घंटों तक बिजली बाधित रहती है, जिससे बच्चों, बुजुर्गों और बीमार लोगों को भारी कष्ट उठाना पड़ता है। उन्होंने कहा कि विभागीय स्टाफ समय पर न तो फॉल्ट ठीक करता है, न ही स्थायी समाधान की दिशा में कोई कदम उठाया गया है।
स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने पावर हाउस परिसर में पुलिस बल तैनात किया। मौके पर पहुंचे एसडीओ ने प्रदर्शनकारियों से बातचीत की और आश्वासन दिया कि सोमवार को पूरे सिस्टम की पेट्रोलिंग की जाएगी और तकनीकी खामियों को दूर कर सप्ताहभर में स्थायी समाधान सुनिश्चित किया जाएगा। हाई वोल्टेज तारों को हटाने की प्रक्रिया भी पंचायत प्रस्ताव के आते ही शुरू की जाएगी।
धरने में जिला परिषद सदस्य बलविन्द्र चौधरी, बीडीसी उपाध्यक्ष विनोद चौधरी, सरपंच अनिल सैनी, महावीर भाटिया, देवेन्द्र सिंह वालिया, समाजसेवी मोहन लाल सहित अनेक पंचायत प्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने भाग लिया। सभी ने चेताया कि यदि समस्याओं का हल नहीं निकला तो यह आंदोलन और उग्र होगा।