पंचकूला/ मोरनी, 13 फरवरी (हप्र/निस)
शिवालिक विकास मंच को प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट विजय बंसल ने मोरनी में कार्यकारिणी की बैठक कहा कि भाजपा सरकार के मोरनी के विकास के दावे झूठे हैं। बंसल ने मोरनी ब्लॉक के ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और जल्द से जल्द सरकार के समक्ष समस्याएं रख उनका समाधान करवाने का भी आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने बताया कि मोरनी ब्लॉक के टीपरा राजकीय स्कूल में 35 छात्र हैं लेकिन यहां पर जेबीटी टीचर के दो पद रिक्त पड़े हैं। इसी प्रकार धामण राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में प्रिंसिपल नहीं है, इसके अलावा पीटीआई (डीपी) टीचर पॉलिटिकल साइंस और ड्राइंग के टीचर भी नहीं है। बंसल ने कहा कि एक सीनियर सेकेंडरी स्कूल कलस्टर प्रिंसिपल के अधीन कम से कम आसपास के 10 से 12 स्कूल आते हैं । प्रिंसिपल ना होने के कारण सभी स्कूलों के स्टाफ और छात्रों पर शिक्षा संबधी कामों का बुरा प्रभाव पड़ रहा है। ग्रामीणों ने विजय बंसल से मांग की कि सरकार की नई शिक्षा नीति अनुसार कई स्कूलों को बंद करने का जल्द ही फरमान आ सकता है। स्कूल ना बंद करवाए जाएं नहीं तो उनके बच्चों का भविष्य बर्बाद हो जाएगा।
इसके अलावा ग्रामीणों ने बताया कि थपली से बड़ी सैर सड़क का बुरा हाल है। दाबसू, रिवाड़ी घग्घर नदी पर पुल की मांग की गई। उन्हें मरोग स्कूल के लिए नदी से होकर गुजरना पड़ता है। इसके अलावा टिक्कर राजकीय स्कूल में दूंधल, मुराड़, ब्याल गांवों के बच्चे जान जोखिम में डालकर डांगरी नदी से होकर गुजरते हैं। लगभग 2 वर्ष पूर्व सरकार ने इस नदी के ऊपर झूला पुल बनाने के आदेश किए थे लेकिन अभी तक बच्चों की आवाजाही के लिए झूला पुल नहीं लगाया गया है।