ट्राईसिटी में विजयादशमी की धूम : पंचकूला में 180 फुट, चंडीगढ़ का 101 फुट के रावण के पुतले का होगा दहन
ट्राईसिटी में इस बार दशहरा उत्सव पहले से कहीं ज्यादा भव्य और रोमांचक होने जा रहा है। पंचकूला, चंडीगढ़ और मोहाली में रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के विशाल पुतलों का दहन होगा। सबसे बड़ा आकर्षण पंचकूला के सेक्टर-5 शालीमार ग्राउंड का है, जहां 180 फुट ऊंचा रावण और 100-100 फुट ऊंचे कुंभकर्ण व मेघनाद पहली बार एक साथ दहन होंगे। करीब 30 से 50 लाख रुपये खर्च कर तैयार किए गए इन पुतलों को मोहम्मद उस्मान की टीम ने बनाया है।
चंडीगढ़ के सेक्टर-46 में 101 फुट का रावण, 95 फुट का मेघनाद और 90 फुट का कुंभकर्ण तैयार है। ‘सोने की लंका’ के विशेष आतिशबाजी शो और घूमती गर्दन वाला रावण यहां दर्शकों के लिए खास आकर्षण रहेगा। पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया मुख्य अतिथि होंगे। पूरे शहर में 75 स्थानों पर पुतले जलाए जाएंगे।
मोहाली में फेज-1, सेक्टर-79, 77, 70, 85, 105 और बलोंगी में दशहरा मनेगा, जबकि खरड़ में शोभा यात्रा और ‘रावण तांडव’ पहले ही उत्सव का रंग जमा चुके हैं। सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर पंचकूला में 715 पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं। प्रशासन ने पार्किंग और ट्रैफिक डायवर्जन की भी पूरी तैयारी की है। लाखों लोग ‘सत्य की विजय’ का प्रतीक यह पर्व देखने उमड़ने वाले हैं।