Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

12वीं क्लास में विदुला, रावलीन कौर, सौम्या, सवलीन कौर ट्राईसिटी में टॉप पर

दसवीं में टेंडर हार्ट स्कूल की सृष्टि, लिटिल फ्लावर के नैव गुप्ता ट्राईसिटी टॉपर

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
दसवीं में ट्राईसिटी टाॅपर नैव गुप्ता अपने माता-पिता के साथ प्रसन्न मुद्रा में।  -दैनिक ट्रिब्यून
Advertisement

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 6 मई (हप्र)

काउंसिल फार द इंडियन स्कूल सर्टीफिकेट एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा सोमवार को आईसीएसई 10वीं और आईएससी 12वीं क्लास का रिजल्ट घोषित कर दिया गया। दसवीं क्लास में टेंडर हार्ट स्कूल सेक्टर 33 की सृष्टि जोशी और लिटिल फ्लावर स्कूल पंचकूला के नैव गुप्ता ने 99.2 परसेंट नंबर से ट्राईसिटी में टॉप किया है । वहीं 12वीं क्लास में विदुला कपूर ने मेडिकल में 96.50 परसेंट, रावलीन कौर ने नॉन मेडिकल में 97.2 परसेंट और सौम्या ने कॉमर्स में 93.5 परसेंट, सवलीन कौर ने आर्ट्स में 98.7 परसेंट लेकर ट्राईसिटी में टॉप पॉजिशन हासिल की है।

Advertisement

मेडिकल टॉपर स्ट्रॉबरी स्कूल से : स्ट्रॉबेरी फील्ड वर्ल्ड स्कूल सेक्टर 26 का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है। मेडिकल में विदुला कपूर 96. 50, नान मेडिकल में सुचित सपरा 96.25, आर्ट्स में टिया नागपाल 97 और कामर्स में यजुर ओबेराय 88.50 प्रतिशत अंक लेकर स्कूल में अव्वल रहे। दसवीं में अनुपम दहिया ने 98.20 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल में टॉप किया है।

Advertisement

चंडीगढ़ में सोमवार को रिजल्ट के बाद खुशी जताते स्ट्राबेरी स्कूल के बच्चे।

-दैनिक ट्रिब्यून

दसवीं की ट्राईसिटी टॉपर टेंडर हार्ट से  टेंडर हार्ट स्कूल सेक्टर 33 का ओवरऑल रिजल्ट 100 प्रतिशत रहा है। दसवीं क्लास की सृष्टि जोशी ने 99.2 प्रतिशत अंक लेकर ट्राईसिटी में टॉप किया है। इस स्कूल में 22 बच्चों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए हैं।

कॉमर्स टॉपर सेंट जेवियर्स स्कूल से  सेंट जेवियर्स सीनियर सैकेंडरी स्कूल सेक्टर 44 में 10वीं और 12वीं का ओवरऑल रिजल्ट शतप तिशत रहा है। 12वीं क्लास में कामर्स स्ट्रीम की सौम्या उनियाल ने 93.5 प्रतिशत नंबर लेकर ट्राईसिटी टॉपर रही। वहीं इस स्कूल में मेडिकल और नान मेडिकल में 18 और कामर्स में 22 बच्चे पास हुए है। दसवी क्लास में 207 बच्चों ने परीक्षा दी थी। नान मेडिकल में अरूणिमा राय ने 97 प्रतिशत, मेडिकल में सुहानी गंधार ने 92 प्रतिशत अंक हासिल करते हुए स्कूल में अव्वल रहे। वहीं दसवी क्लास में राष्ट्रतेज ने 98.8प्रतिशत अंक लेकर स्कूल में टॉप किया है। सेक्टर 7 स्थित सीएलडीएवी स्कूल का परिणाम भी शत प्रतिशत रहा है।

Advertisement
×