Video बारिश ने बिगाड़ा हाल: PGI के नेहरू ब्लॉक-ए में घुसा पानी, एक्सरे मशीनें भी प्रभावित
मंगलवार को महज दो घंटे की तेज बरसात ने PGI चंडीगढ़ की तैयारियों की हकीकत उजागर कर दी। शाम तीन से पांच बजे तक हुई बारिश से नेहरू ब्लॉक-ए में घुटनों तक पानी भर गया। हालत यह रही कि पानी एक्सरे मशीनों तक पहुंच गया और कई जांचें प्रभावित हो गईं।
मरीजों और उनके परिजनों को पानी से लबालब गलियारों से गुजरना पड़ा। कई बुजुर्ग और बीमार लोग भीगते हुए अपने वार्ड और जांच कक्ष तक पहुंचे।
मशीनों के पानी में डूबने से इलाज में देरी हुई और मरीजों को घंटों इंतजार करना पड़ा।
हालात बिगड़ते देख PGI प्रशासन ने तुरंत पंपिंग मशीनें लगाकर पानी बाहर निकालने का काम शुरू किया। देर शाम तक स्टाफ सफाई और मशीनरी को सुरक्षित करने में जुटा रहा।
लोगों का कहना है कि देश के सबसे बड़े और प्रतिष्ठित स्वास्थ्य संस्थानों में से एक PGI में हर साल मानसून आते ही यह समस्या दोहराई जाती है। मरीजों ने सवाल उठाया कि जब आम अस्पतालों में भी जल निकासी की व्यवस्था की जाती है, तो ऐसे संस्थान में बुनियादी व्यवस्थाएं क्यों नहीं सुधारी जातीं।