विक्की मिड्डूखेड़ा फाउंडेशन लगाएगा 50 हजार पौधे
विक्की मिड्डूखेड़ा फाउंडेशन, स्टूडेंट लीडर स्वर्गीय विक्की मिड्डूखेड़ा के जन्मदिन के मौके पर 26 जुलाई को उत्तर भारत में हरे-भरे वातावरण और पर्यावरणीय स्थिरता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 50 हज़ार पौधे लगाने काअभियान शुरू करेगा। विक्की मिड्डूखेड़ा को अकाली दल के स्टूडेंट्स पॉलिटिकल यूनिट, स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इंडिया (एसओआई) को पंजाब यूनिवर्सिटी की छात्र राजनीति में एक प्रभावशाली ताकत बनाने का श्रेय दिया जाता है। स्वर्गीय विक्की मिड्डूखेड़ा के बड़े भाई अजयपाल मिड्डूखेड़ा ने विक्की के जन्मदिन के मौके पर ‘गो ग्रीन 2025’ नामक पहल की घोषणा करते हुए कहा- विक्की ने अकेले दम पर एसओआई को पीयू में एक सफल पार्टी बनाया था। वह पंजाब और पीयू की छात्र राजनीति में एक क्रांतिकारी बदलाव थे। दुर्भाग्य से, विक्की मिड्डूखेड़ा को बहुत कम उम्र में ही नियति के क्रूर हाथों ने छीन लिया।