Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

कुलपति ने नियुक्त किये डीन फैकल्टीज

पिछले साल से खाली पड़े थे सभी 11 फैकल्टी के डीन के पद
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
पंजाब यूनिवर्सिटी
Advertisement

जोगिंद्र सिंह/ट्रिन्यू

चंडीगढ़, 5 मई

Advertisement

पंजाब विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. रेणु विग ने आज सीनेट के 10 फरवरी 2024 के एक फैसले का हवाला देते हुए कहा कि जब तक डीन के चुनाव नहीं हो जाते तब तक के लिये सभी 11 फैकल्टी के डीन नियुक्त कर दिये हैं। ये पद पिछले साल अक्तूबर से खाली पड़े हैं जिससे अकादमिक कामकाज प्रभावित हो रहा था। प्रो. रेणु विग की ओर से कहा गया है कि जब तक सीनेट और सिंडिकेट वजूद में नहीं आती है तब तक के लिये डीन यूनिवर्सिटी इंस्ट्रक्शन्स (डीयूआई) या उनके नॉमिनी बतौर डीन फैकल्टी सभी जिम्मेदारियों का निर्वाह करेंगे। पिछले साल अक्तूबर में सीनेट का कार्यकाल खत्म हो गया था लेकिन अभी तक चांसलर की ओर से नई सीनेट के लिये कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है। 2016 से पीयू की गवर्निंग बॉडी के रिफार्म्स का मसला कोर्ट में भी लंबित बताया जाता है, जिस वजह से नई सीनेट बनने में देरी हो रही है।

वहीं दूसरी ओर कुछ हलकों में यह भी चर्चा है कि सीनेटरों की संख्या पहले के मुकाबले आधी की जा रही है और जल्द ही इसे लेकर कोई अधिसूचना जारी हो सकती है। इस सब के बीच कुलपति प्रो. रेणु विग ने पीयू के कामकाज को सुचारू रूप से चलाने के लिये आज सभी डीन फैकल्टी नियुक्त करने के आदेश जारी कर दिये हैं। आर्ट्स फैकल्टी के लिये डीन का कामकाज सीडीओई की प्रोफेसर मधुरिमा वर्मा देखेंगी। बिजनेस मैनेजमेंट एंड कॉमर्स फैकल्टी का जिम्मा प्रो. परमजीत कौर को दिया गया है जबकि डेरिंग एंड एनिमल हसबैंडरी का उत्तरदायित्व बॉटनी के प्रोफेसर कमलजीत सिंह निभायेंगे। डिजाइन एंड फाइन आर्ट्स फैकल्टी के नये डीन प्रोफेसर तीर्थांकर भट्टाचार्य होंगे। इसी तरह से एजुकेशन फैकल्टी की बागडोर फिजिकल एजुकेशन के प्रोफेसर गुरमीत सिंह को सौंपी गयी है। इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी यानी यूआईईटी के डीन के तौर पर प्रो. सविता गुप्ता अपनी सेवाएं देंगी। लॉ विभाग के डीन के तौर पर यूआईएलएस के प्रोफेसर रत्न सिंह और लैंग्वेज डीन का जिम्मा खुद डीयूआई प्रोफेसर योजना रावत संभालेंगी। मेडिकल साइंस फैकल्टी का कामकाज कंट्रोलर एवं डेंटल कालेज के प्रोफेसर जगत भूषण संभालेंगे जबकि फार्मास्यूटीकल फैकल्टी का जिम्मा प्रो. इंदुपाल कौर को दिया गया है और साइंसिज के डीन का काम प्रो. नरिंदर कुमार देखेंगे।

Advertisement
×