पंचकूला में वाहन चोर गिरफ्तार, एक्टिवा और स्प्लेंडर बाइक बरामद
क्राइम ब्रांच सेक्टर-26 पंचकूला ने वाहन चोरी के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान साबिर खान निवासी जिला सिरमौर (हिमाचल प्रदेश) के रूप में हुई है, जो वर्तमान में मॉडल एनक्लेव, बलटाना (थाना जीरकपुर, जिला मोहाली) में रह रहा था।
थाना सेक्टर-5 में दर्ज एक शिकायत के आधार पर पुलिस ने यह कार्रवाई की। 7 जुलाई को माजरी गांव निवासी रोशन लाल ने सेक्टर-2 पुलिस चौकी में शिकायत दी थी कि उनकी एक्टिवा स्कूटर चोरी हो गई है। मामले की जांच के दौरान 18 जुलाई को क्राइम ब्रांच को गुप्त सूचना मिली, जिसके आधार पर साबिर खान को दबोच लिया गया।
पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर एक दिन का रिमांड हासिल किया। पूछताछ में आरोपी ने न केवल एक्टिवा चोरी की वारदात स्वीकार की, बल्कि अन्य मामलों में भी संलिप्तता का खुलासा किया। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने एक चोरीशुदा स्प्लेंडर मोटरसाइकिल भी बरामद की है। पूछताछ जारी है।