मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

वाहन चोर पुलिस की गिरफ्त में, 3 स्कूटी व एक बाइक बरामद

पंचकूला, 28 जून (हप्र) एसीपी क्राइम अरविंद कंबोज की अगुवाई में क्राइम ब्रांच सेक्टर-19 के इंचार्ज इंस्पेक्टर निर्मल सिंह की टीम ने चोरी की घटनाओं में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान बिलाल निवासी मोरी...
Advertisement

पंचकूला, 28 जून (हप्र)

एसीपी क्राइम अरविंद कंबोज की अगुवाई में क्राइम ब्रांच सेक्टर-19 के इंचार्ज इंस्पेक्टर निर्मल सिंह की टीम ने चोरी की घटनाओं में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान बिलाल निवासी मोरी गेट, मनीमाजरा के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी से गहन पूछताछ के उपरांत उसकी निशानदेही पर तीन स्कूटी और एक मोटरसाइकिल सहित चार दुपहिया वाहन बरामद किए हैं।

Advertisement

आरोपी बिलाल के खिलाफ 15 मई को थाना सेक्टर-14 पंचकूला में धारा 303 बीएनएस के तहत वाहन चोरी का मामला दर्ज था। पुलिस ने आरोपी तक पहुंचने के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमराें की निगरानी से उसके विरुद्ध साक्ष्य जुटाए थे। अब पंचकूला पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से एक दिन का पुलिस रिमांड प्राप्त कर उसे क्राइम ब्रांच सेक्टर-19 की हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।

पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह लंबे समय से नशे का आदी है और नशे की लत को पूरा करने के लिए वह लगातार वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देता रहा है। उसने पुलिस को बताया कि उसने पंचकूला के सेक्टर-15 क्षेत्र से अलग-अलग स्थानों से तीन स्कूटी और एक मोटरसाइकिल चोरी की थी। चुराए गए वाहनों को छिपाने के लिए उसने अलग-अलग रणनीति अपनाई।

Advertisement
Show comments