वीसी ने 18वीं चंडीगढ़ साइंस कांग्रेस वेबसाइट की लांच
पंजाब यूनिवर्सिटी में रविवार को विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार को बढ़ावा देने की योजना के तहत कुलपति प्रो. रेणु विग ने 18वीं चंडीगढ़ साइंस कांग्रेस (चेस्कॉन 2025) की आधिकारिक वेबसाइट का शुभारंभ किया। यह आयोजन 6 से 8 नवंबर तक यूनिवर्सिटी परिसर में होगा। यह न केवल वैज्ञानिक विचारों का संगम होगा, बल्कि समाज के लिए सार्थक समाधानों का मंच भी बनेगा। चेस्कॉन 2025 का थीम ‘मानवता को सशक्त बनाना: सभी के लिए विज्ञान, प्रौद्योगिकी और स्वास्थ्य सेवा’ समाज के हर वर्ग तक विज्ञान की पहुँच सुनिश्चित करने का संकल्प दर्शाता है। कुलपति प्रो. विग ने इस अवसर पर कहा कि यह आयोजन युवा वैज्ञानिकों, शोधकर्ताओं और नवाचारकर्ताओं को एक ऐसा मंच देगा, जहाँ वे समाज के लिए सकारात्मक बदलाव लाने वाले विचारों को साकार कर सकें।” लॉन्च वेबसाइट प्रतिभागियों के लिए एक डिजिटल गेटवे होगी, जहाँ वे कार्यक्रम की ताज़ा जानकारी, पंजीकरण प्रक्रिया,शोध सार जमा करने की सुविधा,और इंडस्ट्री सहभागिता से जुड़े विवरण प्राप्त कर सकेंगे। चैस्कॉन के संयोजक प्रो. कश्मीर सिंह ने बताया कि यह वेबसाइट वैज्ञानिक संवाद और सहयोग को बढ़ावा देगी। शुभारंभ समारोह में गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही। इस अवसर पर प्रो. सोनल चावला (निदेशक, कंप्यूटर सेंटर), प्रो. नवीन गुप्ता (सह-संयोजक, चेस्कॉन 2025), और डॉ. विनीत पुनिया (निदेशक, जनसंपर्क विभाग) उपस्थित रहे। पंजीकरण और शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 16 अक्टूबर, शोध सार 18 अक्टूबर तक और प्रायोजन और प्रदर्शनी स्टॉल पंजीकरण 21 अक्टूबर तक कराये जा सकेंगे।
ये होगा चेस्कॉन में
तीन दिवसीय इस विज्ञान उत्सव में प्रख्यात वैज्ञानिकों के प्रेरक व्याख्यान, विचारोत्तेजक पैनल चर्चाएँ, मौखिक और पोस्टर प्रस्तुतियाँ नवाचार और स्टार्टअप प्रतियोगिताएँ, इंटरैक्टिव इंडस्ट्री प्रदर्शनी होंगी। यह आयोजन चंडीगढ़ रीज़न इनोवेशन एंड नॉलेज क्लस्टर (क्रिक) के सहयोग से आयोजित हो रहा है।