रायपुररानी मंडी में वरुण चौधरी ने सुनीं किसानों की समस्याएं
रायपुररानी अनाज मंडी में आज किसानों की समस्याओं को लेकर अंबाला से लोकसभा सांसद वरुण चौधरी और पंचकूला कांग्रेस जिला अध्यक्ष संजय चौहान पहुंचे। इस दौरान दोनों नेताओं ने किसानों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं।
किसानों ने बताया कि सरकारी पोर्टल में लगातार तकनीकी दिक्कतें आ रही हैं, जिसके चलते मक्की की फसल का उठान नहीं हो पा रहा। किसानों का कहना था कि खरीद प्रक्रिया की धीमी रफ्तार और भुगतान में देरी से मंडी में अव्यवस्था बनी हुई है। सांसद वरुण चौधरी ने कहा कि सरकार मक्की की वेरिफिकेशन के नाम पर किसानों को गुमराह कर रही है। उन्होंने बताया कि आढ़तियों की कमीशन कम कर दी गई है, मजदूरों को समय पर भुगतान नहीं मिलता, और किसानों की फसल का पोर्टल अब तक वेरिफाई नहीं हुआ, जिससे परेशानी बढ़ गई है।
इस मौके पर वाइस चेयरमैन सतेंद्र राणा, नरेश मुरादनगर, नरेंद्र राणा (टाबर), श्यामलाल मंगल, विजय मोहन वर्मा, कमलेश शर्मा, पवन सैनी (पूर्व सरपंच), अनिल चौहान, निखिल मंगल, अश्विनी नागरा, मनप्रीत मेहरा, कमालद्दीन, नाथी राणा, श्याम सैनी और डॉ. जसपाल सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। इस अवसर पर संजय चौहान ने कहा कि प्रशासन को चाहिए कि फसल खरीद में तेजी लाए और किसानों को समय पर भुगतान सुनिश्चित करे, ताकि त्योहारी सीजन में उन्हें राहत मिल सके।