मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

नियमित रूप से वेंडिंग फीस जमा करने वालों को अलॉट होंगी खाली साइट्स

चंडीगढ़ निगम आयुक्त अनिंदिता मित्रा की अध्यक्षता में बैठक
Advertisement

एस.अग्निहोत्री/ हप्र

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 6 जुलाई

Advertisement

नगर निगम की टाउन वेंडिंग कमेटी (टीवीसी) ने उन वेंडर्स को खाली साइट्स अलॉट करने की मंजूरी दे दी है जो नियमित रूप से अपनी वेंडिंग फीस जमा कर रहे हैं। यह फैसला बृहस्पतिवार को निगम आयुक्त अनिंदिता मित्रा की अध्यक्षता में हुई टीवीसी की 32वीं बैठक में लिया गया। बैठक में टीवीसी के अन्य सदस्य अनीश गर्ग, रविंदर सिंह, मुकेश गिरी, साबरा और चंचल रानी भी शामिल थे। कमेटी ने निगम के अतिरिक्त आयुक्त/संयुक्त आयुक्त को बॉयलॉज के अनुसार उचित प्रक्रिया का पालन करने के बाद डिफॉल्टर होने वाले पंजीकृत स्ट्रीट वेंडर्स के लाइसेंस रद्द करने की शक्तियां भी सौंप दीं। वेंडिंग कमेटी ने सेक्टर 22, चंडीगढ़ में ईएसपी से एनईएसपी वेंडर्स की श्रेणी बदलने के तीन वेंडर्स के अनुरोध को खारिज कर दिया है क्योंकि यह बायलॉज के दायरे से बाहर है। कमेटी ने ट्रांसजेंडर और एचआईवी/एड्स से पीडि़त विक्रेताओं को मासिक स्ट्रीट वेंडिंग शुल्क में छूट को मंजूरी देकर सामाजिक रूप से हाशिए पर रहने वाले समुदाय के लिए एक ऐतिहासिक निर्णय लिया।

अनधिकृत वेंडिंग की बढ़ती समस्या पर अंकुश लगाने के लिए टाउन वेंडिंग कमेटी ने प्रवर्तन विंग के क्षेत्रीय उप निरीक्षक के माध्यम से अनधिकृत विक्रेताओं के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई दर्ज करने को मंजूरी दे दी है। चेयरपर्सन टीवीसी ने स्ट्रीट वेंडर्स, व्यापार मंडल, रेजिडेंट और मार्केट एसोसिएशन के प्रतिनिधियों से शहर को स्वच्छ और सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग से मुक्त और जीरो वेस्ट फ्री सिटी बनाने में समर्थन करने का आग्रह किया ताकि स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में चंडीगढ़ को प्रमुख स्थान हासिल हो। चेयरपर्सन टीवीसी द्वारा यह भी निर्देश दिया गया कि वेंडर सेल और एनफोर्समेंट विंग मिलकर उसी वेंडिंग जोन के उन पंजीकृत स्ट्रीट वेंडरों को ट्रैक करेंगे, जिन्हें वेंडिंग साइट आवंटित की गई थी, लेकिन वे अपनी आवंटित साइट पर नहीं बैठे।

Advertisement
Tags :
नियमितवालोंवेंडिंगसाइट्सहोंगी
Show comments