मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

उत्तराखंड युवा मंच चंडीगढ़ ने रामगढ़ में किया पौधरोपण

चंडीगढ़, 11 अगस्त (ट्रिन्यू) उत्तराखंड युवा मंच, चंडीगढ़ ने रविवार को 32वें पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम प्रधान धर्मपाल रावत की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। वृक्षारोपण का स्थान गवर्नमेंट माडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल कटौली, रामगढ़ था। वृक्षारोपण कार्यक्रम में...
Advertisement

चंडीगढ़, 11 अगस्त (ट्रिन्यू)

उत्तराखंड युवा मंच, चंडीगढ़ ने रविवार को 32वें पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम प्रधान धर्मपाल रावत की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। वृक्षारोपण का स्थान गवर्नमेंट माडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल कटौली, रामगढ़ था।

Advertisement

वृक्षारोपण कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए सभी सदस्य पहले चंडीगढ़ के सेक्टर 29 स्थित गढवाल भवन में एकत्र हुए। इसके बाद सभी सदस्य रामगढ़ गए और पौधरोपण किया।

धर्मपाल रावत ने कहा कि वर्तमान में आधुनिकीकरण के कारण कंक्रीट के जंगल तैयार हो रहे हैं। भविष्य की चुनौतियों के लिए जरूरी है कि पौधे लगाए जाएं, ताकि आने वाली पीढ़ी को साफ हवा और पानी मिल सके।

उन्हों ने कहा कि पौधे के बिना जीवन संभव नहीं है। हमारी सनातन संस्कृति में भी इनका महत्व बताया गया है, इसलिए सभी को इस मुहिम में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए।

Advertisement
Tags :
Plantation
Show comments