मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

यूटीसीए पहली बार करेगा फ्रेंचाइजी आधारित टी20 टूर्नामेंट

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 1 फरवरी (हप्र) यूटी क्रिकेट एसोसिएशन (यूटीसीए) ने शहर में पहली बार फ्रेंचाइजी-आधारित चंद्रशेखर आज़ाद टी20 टूर्नामेंट के आयोजन की घोषणा की है। यह घोषणा शनिवार को चंडीगढ़ प्रेस क्लब में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में की गई,...
चंडीगढ़ में शनिवार को यूटी क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारी शहर में पहली बार हो रहे फ्रेंचाइजी-आधारित चंद्रशेखर आज़ाद टी20 टूर्नामेंट के आयोजन की घोषण करते हुए। -हप्र
Advertisement

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 1 फरवरी (हप्र)

यूटी क्रिकेट एसोसिएशन (यूटीसीए) ने शहर में पहली बार फ्रेंचाइजी-आधारित चंद्रशेखर आज़ाद टी20 टूर्नामेंट के आयोजन की घोषणा की है। यह घोषणा शनिवार को चंडीगढ़ प्रेस क्लब में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में की गई, जहां यूटीसीए अध्यक्ष संजय टंडन ने इस टूर्नामेंट का विवरण साझा किया। टूर्नामेंट 7 फरवरी 2025 से शुरू होगा और इसमें छह फ्रेंचाइजी टीमें कुल 33 मैचो में हिस्सा लेंगी, जिसमें दो सेमीफाइनल और 23 फरवरी को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। सभी मैच ताऊ देवी लाल स्टेडियम, पंचकूला में होंगे और फैनकोड पर लाइव प्रसारित किए जाएंगे।

Advertisement

इस टूर्नामेंट में छह फ्रेंचाइजी टीमें शामिल हैं, जिन्हें पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर स्वामित्व दिया गया है। एचआईआईएमएस हॉक्स (आचार्य मनीष के स्वामित्व में), तलनोआ टाइगर्स (हरकिरण सिंह के स्वामित्व में), पंजाब पैंथर्स (प्रांश गिलहोत्रा के स्वामित्व में), वाइल्ड वुड वॉरियर्स (सुखदेव सिंह के स्वामित्व में), सिटी चैलेंजर्स (संजीव वोहरा के स्वामित्व में) और मनोहर मावेरिक्स (तरन इंदर सिंह बनी के स्वामित्व में) टीमें इसमें भाग लेंगी। इस फ्रेंचाइजी मॉडल से चंडीगढ़ क्रिकेट को एक नई कॉम्पिटिटिव धार मिलेगी और उभरते क्रिकेटरों को पेशेवर स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का बेहतरीन अवसर मिलेगा।

यूटीसीए अध्यक्ष संजय टंडन ने बताया कि यह टूर्नामेंट शहीद चंद्रशेखर आज़ाद को समर्पित है, जो उनके साहसिक व्यक्तित्व को श्रद्धांजलि देने का एक प्रयास है। उन्होंने इस पहल को स्थानीय क्रिकेट प्रतिभाओं को बढ़ावा देने और चंडीगढ़ को खेलों का प्रमुख केंद्र बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम बताया। टूर्नामेंट के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन डॉ. रूपेश सिंह ने इस आयोजन की सफलता को लेकर विश्वास जताया और कहा कि फ्रेंचाइजी और खिलाडिय़ों की उत्साही भागीदारी से यह टूर्नामेंट ऐतिहासिक रहेगा।

इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीए आलोक कृष्णन (कोषाध्यक्ष, यूटीसीए), अपेक्स काउंसिल के सदस्य डेनियल बनर्जी सहित अन्य यूटीसीए अधिकारी मौजूद थे।

Advertisement
Show comments