Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

यूटीसीए की कमान पिता से बेटे को सौंपी, 35 वर्षीय सारांश टंडन ने संभाला अध्यक्ष का पदभार 

चंडीगढ़ की यूनियन टेरिटरी क्रिकेट एसोसिएशन (यूटीसीए) में नेतृत्व परिवर्तन के साथ एक नई पारी की शुरुआत हुई है। वरिष्ठ राजनीतिज्ञ संजय टंडन से अब उनके बेटे, 35 वर्षीय सारांश टंडन ने अध्यक्ष का पदभार संभाल लिया है। अगले तीन...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
यूटीसीए अध्यक्ष निर्वाचित होने पर बेटे सारांश टंडन को बधाई देते संजय टंडन। -ट्रिब्यून फोटो
Advertisement
चंडीगढ़ की यूनियन टेरिटरी क्रिकेट एसोसिएशन (यूटीसीए) में नेतृत्व परिवर्तन के साथ एक नई पारी की शुरुआत हुई है। वरिष्ठ राजनीतिज्ञ संजय टंडन से अब उनके बेटे, 35 वर्षीय सारांश टंडन ने अध्यक्ष का पदभार संभाल लिया है। अगले तीन वर्षों (2025–28) के लिए चुने गए सारांश यूटीसीए के अब तक के सबसे युवा अध्यक्ष बने हैं।

नवनिर्वाचित और निवर्तमान यूटीसीए टीम के सदस्य रविवार को 45वीं वार्षिक आम बैठक के दौरान। -ट्रिब्यून फोटो

यूटीसीए की 45वीं वार्षिक आमसभा में सभी पदाधिकारी निर्विरोध चुने गए। नई टीम में हरी सिंह खुराना (महासचिव), आलोक कृष्णन (कोषाध्यक्ष), राहुल तलवार (संयुक्त सचिव) और संजय डेनियल बनर्जी (उपाध्यक्ष) शामिल हैं। सभी का चयन सर्वसम्मति से किया गया।

Advertisement

सारांश ने कहा कि उनका ध्यान स्थानीय क्रिकेटरों के प्रदर्शन को तकनीक के माध्यम से बेहतर बनाने पर रहेगा। कंप्यूटर इंजीनियरिंग पृष्ठभूमि वाले सारांश ने बताया कि वे ‘आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस’ (एआई) का उपयोग खिलाड़ियों की फिटनेस, तकनीक और प्रदर्शन की निगरानी के लिए करेंगे। उन्होंने कहा, ‘लोगों की राय अलग-अलग हो सकती है, लेकिन मेरा उद्देश्य चंडीगढ़ के क्रिकेटरों के लिए बेहतर अवसर तैयार करना है।’

Advertisement

सारांश ने यह भी जानकारी दी कि बीसीसीआई ने चंडीगढ़ में अत्याधुनिक इनडोर स्टेडियम के निर्माण के लिए 20 करोड़ रुपये की अनुदान राशि को सैद्धांतिक मंजूरी दी है। वहीं, संजय टंडन, जिन्हें बीसीसीआई ने महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) की गवर्निंग काउंसिल में शामिल किया है, ने कहा कि यूटीसीए अब मजबूत नींव पर आगे बढ़ रहा है।

पूर्व रणजी खिलाड़ी राकेश जॉली को क्रिकेट सलाहकार समिति का अध्यक्ष और जस्टिस राज मोहन सिंह को लोकपाल नियुक्त किया गया है। बीसीसीआई ने यूटीसीए को तीन करोड़ रुपये मूल्य के क्रिकेट उपकरण भी प्रदान किए हैं।

Advertisement
×